Loading election data...

लखनऊ में नाबालिग से दुष्कर्म, प्रेग्नेंट होने पर कराया गर्भपात, आरोपी अरेस्ट, Deputy CM के आदेश पर अस्पताल सीज

लखनऊ में 14 वर्षीय नाबालिग बच्ची का मीट व्यापारी ने 6 महीने तक यौन शौषण किया और गर्भवती होने पर प्राईवेट नर्सिंग होम ले जाकर गर्भपात करवा दिया. जानकारी मिलने पर घरवालों ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करवाया और उसको गिरफ्तार कर लिया है. डिप्टी सीएम के निर्देश के बाद नर्सिंग होम को सीज कर दिया गया है.

By Sandeep kumar | May 22, 2023 11:27 AM

Lucknow : राजधानी में नाबालिग के साथ दुष्कर्म और गर्भपात कराने का मामला सामने आया है. एक स्कूल में पढ़ने वाली 14 वर्षीय नाबालिग बच्ची का मीट व्यापारी ने 6 महीने तक यौन शौषण किया और गर्भवती होने पर प्राईवेट नर्सिंग होम ले जाकर गर्भपात करवा दिया. जानकारी मिलने पर घरवालों ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करवाया और उसको गिरफ्तार कर लिया है. इस पूरे मामले पर उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने संज्ञान में लेते हुए नर्सिंग होम के खिलाफ ठोस कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

बच्ची को बहला फुसला कर बनाया शिकार

साउथ जोन के गोसाईगंज इलाके में अमेठी कस्बा में रहने वाली 14 वर्षीय नाबालिग बच्ची पास के स्कूल में चौथी क्लास की छात्रा है. मासूम के माता-पिता मजदूरी करने जाते हैं. इसी बीच, कुछ समय पहले पास में ही मीट की दुकान चलाने वाले व्यापारी उमर कुरैशी उर्फ गुड्डू ने बच्ची को टॉफी-चॉकलेट देकर बहला फुसला लिया था. यही लालच देकर गुड्डू लगातार बच्ची का यौन शौषण करने लगा और साथ ही मीट काटने वाले धारदार चाकू से पीड़िता को धमकाता था कि अगर दुष्कर्म के बारे में किसी को भी बताया तो जान से मार देगा.

छह महीने तक यौन शौषण के दौरान मासूम हुई गर्भवती

आरोपी की दरिंदगी यही नहीं थमी, उसने 6 महीने तक लगातार बच्ची के साथ यौन शौषण करता रहा. इसके चलते मासूम गर्भवती हो गई. जिसके बाद आरोपी ने बच्ची को जबरन प्राइवेट नर्सिंग होम में ले जाकर उसका गर्भपात करवा दिया. हालांकि, पेट में दर्द और ब्लड देखकर घरवालों ने जानकारी ली तो मासूम ने डर के मारे पहले तो कुछ नहीं बताया. बाद में बच्ची ने पड़ोसी दुकानदार गुड्डू उर्फ उमर कुरैशी का नाम बताया. यह सुनकर बच्ची के परिजनों के होश उड़ गए.

परिजनों को पता चला तो होश उड़ गए

जिसके बाद घरवालों ने गोसाईगंज थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया. पुलिस ने भी तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. कमिश्नर एसबी शिरोडकर के मुताबिक, आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की गई है. मुकदमा दर्ज कर लिया गया. अब नर्सिंग होम के खिलाफ भी एक्शन लिया जाएगा.

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने मामले को लिया संज्ञान

उधर, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने नर्सिंग होम को सील कर उसके संचालक के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई के आदेश दे दिए हैं. पाठक ने ट्विटर पर लिखा, गोसाईगंज कोतवाली इलाके के अमेठी कस्बे में नाबालिग रेप पीड़ित छात्रा का प्राइवेट हॉस्पिटल में जबरन गर्भपात कराए जाने संबंधी मामले का गंभीरता से संज्ञान लिया है.

मेरे द्वारा आदेशों के क्रम में CMO द्वारा अवैध रूप से चल रहे प्रॉमिस हॉस्पिटल को तत्काल सीज कर कठोर कार्रवाई की जा रही है. उक्त अवैध हॉस्पिटल के संचालकों के विरुद्ध FIR दर्ज कराकर विधिक कार्यवाही की जाएगी. ऐसे जघन्य अपराध कारित करने वालों में से किसी को बख्शा नहीं जाएगा. विभाग और सरकार ऐसे अपराधों को कतई बर्दाश्त नहीं करेगी.

Next Article

Exit mobile version