काले तिल के चमत्कारी उपाय, हो जाएंगे मालामाल, इस दिन करें ये काम
काले तिल का इस्तेमाल पूजा पाठ से ले जाकर खाने-पीने तक में होता है. सनातन धर्म में हर कर्म में काले तिल का विशेष महत्व बताया गया है. धार्मिक कार्यों के अलावा ज्योतिष में भी इसकी जरूरत पड़ती है.
Lucknow : काले तिल का इस्तेमाल पूजा पाठ से ले जाकर खाने-पीने तक में होता है. सनातन धर्म में हर कर्म में काले तिल का विशेष महत्व बताया गया है. धार्मिक कार्यों के अलावा ज्योतिष में भी इसकी जरूरत पड़ती है, जैसे कि पूर्णिमा और अमावस्या के दिन तर्पण और दान आदि में इसका उपयोग किया जाता है. हिंदू धर्म के शास्त्रों में तिल के दान का बड़ा महत्व बताया गया है. इसके अलावा षट्तिला पर्व पर काले तिल के लड्डू का भोग लगाया जाता है, क्योंकि भगवान श्री विष्णु का काला तिल अति प्रिय है इसलिए उनकी पूजा में तिल का प्रयोग आवश्यक है. इसके अलावा काले तिल का प्रयोग कई चमत्कारी उपायों में भी किया जाता है. आपको बता दें कि काले तिल का संबंध शनि से भी है. शनि के प्रकोप से राहत के लिए और भगवान शनि देव की कृपा पाने के लिए काले तिल के उपाय बहुत असरदायक होता है. ज्योतिष में बताया गया है कि इन उपायों को अपनाकर घर में सुख-शांति और समृद्धि लाई जा सकती है.
यहां जानिए काले तिल के ज्योतिषीय उपाए
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर आपकी कुंडली में शनि, राहु और केतु अशुभ भाव में हैं तो आपको काले तिल से संबंधित उपाय जरूर करने चाहिए. ज्योतिष शास्त्र का मानना है कि इसका प्रभाव लंबे समय तक नहीं रहता है. फिर भी इनके प्रभाव को कुछ ज्योतिषीय उपाय करके बहुत जल्द कम किया जा सकता है. आज आपको ज्योतिष से जुड़े कुछ उपाय बताने जा रहे हैं जिनसे आपके जीवन की सभी प्रकार की बाधाएं दूर हो जाएंगी.
कुंडली में शनि के दोष व मुसीबतों से बचने के लिए अपनाए यह उपाए
अगर कुंडली में शनि के दोष है तो किसी पवित्र नदी में हर शनिवार को जातकर काले तिल प्रवाहित करें. इस उपाय को करने से शनि के दोष से मुक्ति मिलती है. शनि के प्रकोप से शांति मिलती है. आपके जीवन में मुसीबतों का पहाड़ हो तो ॐ नमो भगवते वासुदेवाय का जाप करते हुए हर शनिवार को दूध में काले तिल मिलाकर पीपल के पेड़ पर चढ़ाएं. इससे आपका खराब समय खत्म हो जाएगा. धार्मिक ग्रंथ के अनुसार माना जाता है कि पीपल के पेड़ पर देवताओं का निवास होता है.
घर में धन के नुकसान और विवाद से बचने के लिए अपनाए यह उपाए
यदि आप हर बार धन के नुकसान से परेशान हो रहे हैं तो अपने परिवार के सभी लोगों के सिर से एक-एक मुट्ठी काले तिल सिर पर से वारकर घर की उत्तर दिशा में फेंक दें. ऐसा करने से धन हानि होने से निजात पा सकते हैं. आपके घर में हमेशा लड़ाई -झगड़े और विवाद का वातावरण रहता है, तो दूध में तिल मिलाकर पीपल के पेड़ पर अर्पित करें. पीपल पर जल चढ़ाते समय ॐ भगवते वासुदेवाय नमः मंत्र का जाप करें. ऐसा करने से घर में शांति का माहौल बनेगा.
कालसर्प योग और आर्थिक तंगी से बचने के लिए अपनाए यह उपाए
शनिवार को काले कपड़े में काले तिल और काली उड़द बांधकर किसी गरीब को 11 या 21 शनिवार दान करें. ऐसा करने से लंबे समय से धन से जुड़ी तंगी खत्म हो जाती हैं. जल में काले तिल मिलाकर शिवलिंग को सोमवार और शनिवार के दिन अर्घ्य दें. ऐसा करने से कुंडली में व्याप्त कालसर्प योग, राहु, केतु और शनि दोष के बुरे प्रभाव को कम किया जा सकता है. जब ये दोष दूर होंगे तो घर में सुख-समृद्धि आ जाएगी.