Mirzapur Bechu Veer Baba: आज के समय में लोग भूत-प्रेत और चुड़ैल जैसी बातों पर विश्वास नहीं करते हैं. लेकिन हम सब के बीच एक ऐसी शक्ति रहती है, जिसे देखा नहीं जा सकता, पर महसूस की जा सकती है. उत्तर प्रदेश में कई ऐसी जगह है, जहां भूत-प्रेत से पीड़ित लोग आते हैं. इन्हीं जगहों में से एक है यूपी का मिर्जापुर जिला. यहां दूर-दूर से भूत-प्रेत से पीड़ित लोग आते हैं. आइए जानते हैं यूपी में भूत और बुरी आत्माओं को भगाने के लिए मशहूर जगह कौन-कौन सी है. UP में वो जगह जहां भूत उतारा जाता है. यूपी में वो जगह जहां भूत-प्रेत भगाया जाता है.
यूपी का मिर्जापुर जिला अपने आप में मशहूर है. मिर्जापुर से करीब 70 किलो मीटर दूर बरही गांव के अहरौरा बेचू वीर बाबा दरगाह (Paranormal Activities Dargah) है, जहां हर रोज भूतों का मेला लगता है. जी हां आपने सही सुना. इस जगह पर भूत-प्रेत के शिकार लोग आते हैं. इसमें सबसे ज्यादा बिहार, झारखण्ड, छत्तीसगढ़ से लोग भूत प्रेत से मुक्ति पाने के लिए आते हैं. बेचू वीर बाबा के बारे में मान्यता है कि यहां बाबा के दर्शन करने से भूत और चुड़ैल से छुटकारा मिलता है. (UP Mein Bhoot Pret Bhagane Wali Dargah)
मिर्जापुर अहरौरा के बेचू वीर बाबा (Bechu beer Baba Ahraura) के दरबार में 300 साल से भूतों का मेला लग रहा है. यहां दूर-दूर से लोग भूत-प्रेत जैसी बाधाओं से निजात पाने के लिए आते हैं. यूपी के बेचू वीर बाबा वह जगह है जहां भूत भगाया जाता है. अगर आप भूत के शिकार हैं तो यहां जरूर आएं.
Also Read: Gorakhpur Most Haunted Place: गोरखपुर की इन जगहों पर भूलकर भी न जाएं, घूमने से पहले देख लें पूरी लिस्ट
मिर्जापुर के बेचू वीर बाबा की कहानी बहुत ही ज्यादा मशहूर है. कहा जाता है बेचू वीर बाबा (Bechu beer Baba Ahraura) भगवान शिव के भक्त थे. उन पर एक शेर ने हमला कर दिया. इस दौरान बेचू वीर बाबा घायल हो गए. घायल अवस्था में उन्होंने अपने इष्ट देव को याद किए. जहां आकाशवाणी हुई कि जिस शेर से लड़ाई हुई कोई साधारण शेर नहीं था. वह खुद भगवान शिवशंकर थे. इसके बाद वह अपने घर पहुंचे. और लोगों से कहा मेरे मरने के बाद मेरी समाधी स्थल बनाकर जो भी पूजा करेगा सबका कल्याण होगा. इसके साथ ही जिन लोगों के शरीर पर भूतों का कब्जा होगा. वह बेचू वीर बाबा के दरबार में आकर मत्था जरूर टेके.