बाराबंकी में क्राइम ब्रांच टीम पर बदमाशों ने किया हमला, एक सिपाही घायल, मुठभेड़ में दो गिरफ्तार
बाराबंकी में एक केस के मामले में जांच पड़ताल करने निकली क्राइम ब्रांच की टीम पर कार सवार दो बदमाशों ने हमला कर दिया. बदमाशों ने एक सिपाही को कई बार चाकू मारा. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
गोरखपुर: बाराबंकी जिले में एक केस के मामले में जांच पड़ताल करने निकली क्राइम ब्रांच की टीम पर कार सवार दो बदमाशों ने हमला बोल दिया. क्राइम ब्रांच की टीम पर बदमाशों ने उस समय हमला किया जब टीम ने बदमाशों के कार को रोककर उनसे पूछताछ करनी चाही. बदमाशों ने एक सिपाही को ताबड़तोड़ कई बार चाकू मारा. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. टीम ने घायल सिपाही को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.
हमला कर भाग रहे बदमाशों को जब पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. वहीं पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश घायल हो गए. जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उनका इलाज चल रहा है. यह मामला जैदपुर थाना क्षेत्र का है. बताते चलें कुछ दिन पहले एक सर्राफा की दुकान में सेंध लगाकर अज्ञात बदमाशों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था. जिसको लेकर क्राइम ब्रांच की टीम जांच पड़ताल के लिए निकली हुई थी.
क्राइम ब्रांच की टीम रात में जैदपुर कस्बे में गश्त कर रही थी. उसी समय शक के आधार पर क्राइम ब्रांच की टीम कार के पास गई और कार सवार लोगों से पूछताछ करने चाहिए. इसी दौरान कार सवार बदमाशों ने सिपाही अंकित तोमर पर चाकू से हमला बोल दिया. बदमाशों ने चाकू से कई वार अंकित तोमर पर हमला किया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद पुलिस टीम ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. सिपाही पर हुए हमले के बाद पुलिस हरकत में आई और बदमाशों के धरपकड़ लिए घेराबंदी शुरू कर दी.
आरोपियों से पूछताछ जारी
पुलिस ने जब बदमाशों का पीछा किया तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाश घायल हो गए. जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. उनका भी इलाज अस्पताल में चल रहा है. वह इस मामले में पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए. बदमाशों की पहचान राम जी और मुकर्रर के रूप में हुई है. यह लखनऊ जनपद के मोहनलालगंज और निगोहा के रहने वाले हैं. उन्होंने बताया कि इन के ऊपर पहले से ही कई मुकदमें दर्ज है.
Also Read: बाराबंकी में बहू की डिलीवरी के लिए नहीं बुक कराया AC रूम, मायके वालों ने सास-ससुर और ननद को जमकर पीटा
पुलिस अधीक्षक ने क्या
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह बदमाश हाईटेंशन तार को काटकर उन तारों को कार से उठा ले जाते हैं और आज यह जोधपुर क्षेत्र में हाईटेंशन तार को काट रहे थे. इसी दौरान पुलिस टीम ने उन्हें रोकना चाहा जिसके बाद बदमाशों ने एक सिपाही पर चाकू से हमला बोल कर उसे घायल कर दिया. उन्होंने बताया कि बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है.
रिपोर्ट–कुमार प्रदीप, गोरखपुर