लखनऊः सरेआम प्रॉपर्टी डीलर को बदमाशों ने गोलियों से भूना, मौके पर हुई मौत, छानबीन में जुटी पुलिस

लखनऊ के वृंदावन योजना में सोमवार रात एक प्रॉपर्टी डीलर को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. मौके पर ही प्रॉपर्टी डीलर की मौत हो गई. पुलिस हत्या के पीछे जमीन से जुड़े रंजिश या लेनदेन का विवाद मान कर छानबीन कर रही है.

By Shweta Pandey | June 13, 2023 9:12 AM

लखनऊः उत्तर प्रदेश में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है. प्रदेश सरकार अपराध और अपराधियों के विरुद्ध सख्त है. इसके बावजूद राजधानी लखनऊ में सरेआम एक प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. बेखौफ बाइक सवार बदमाशों ने वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई.

लखनऊ में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या

दरअसल सोमवार को वृंदावन सेक्टर-19 इलाके में प्रॉपर्टी डीलर अमित कुमार गौतम (35) की गोली मारकर हत्या कर दी गई. अमित निगोहां टिकरा गांव निवासी थे. होम सिटी इंफ्राटेक प्रालि के नाम से उनका यहां पर दफ्तर है. सोमवार शाम करीब 7: 30 बजे वह घर जाने के लिए दफ्तर से बाहर निकले थे. इस दौरान उनके कर्मचारी अतुल कुमार ने बाइक स्टार्ट की. जैसी ही अमित अतुल की बाइक पर बैठे. तभी पीछे से बदमाशों ने उनके सिर में गोली मार दी. मौके पर ही अमित की मौत हो गई. लेकिन बाइक चला रहा अतुल बच गया. गोली अतुल की गर्दन को छूते हुए निकल गई. इस दौरान अतुल हल्की चोट आ गई.

पुलिस मामले की कर रही छानबीन

प्रॉपर्टी डीलर अमित गौतम की हत्या सरेआम कर दी गई. पुलिस हत्या के पीछे जमीन से जुड़ी रंजिश या लेनदेन का विवाद मानकर छानबीन कर रही है. पुलिस ने संदेह के आधार पर दो युवकों को हिरासत में ले लिया है. घटना की जानकारी मिलती है पीजीआई थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई. साथ जेसीपी एलओ उपेंद्र अग्रवाल, डीसीपी ईस्ट ह्रदयेश कुमार और एडीसीपी अली अब्बास भी मौके पर पहुंच गए और मामले की छानबीन की. डीसीपी ने बताया पीजीआई थाने में हत्या का केस दर्ज कर बदमाशों की तलाश के लिए टीम में गठित कर दी गई है.

Also Read: लखनऊ कोर्ट में गैंगस्टर संजीव जीवा की हत्या करने वाले विजय की सेहत में सुधार, पुलिस सोमवार को हिरासत मांगेगी
पति का शव देख बिलख पड़ी पत्नी

मृतक अमित के परिवार में पिता ननकऊ, माता राम दुलारी, दो भाई अजीत और जमुना समेत पत्नी सीमा दो मासूम बेटियां, अंशिका (6 वर्ष), आराध्या (3 वर्ष) हैं. अमित की हत्या की खबर सुन भाई अजीत, पिता ननकऊ समेत पत्नी ट्रामा सेंटर पहुंचे. पति का शव देख पत्नी बिलख पड़ी. मौके पर मौजूद पुलिस अफसरों ने परिवार को ढांढस बंधाया और कार्रवाई का भरोसा दिलाया.

Next Article

Exit mobile version