28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mission Shakti 4.0 : सीएम योगी ने मिशन शक्ति रैली को झंडा दिखाकर रवाना किया, सुरक्षा स्वावलंबन का दिया मंत्र

मिशन शक्ति के चौथे चरण में प्रदेश भर में सर्किलवार रैली के जरिये महिलाओं और बेटियों को जागरूकता का संदेश दिया जाएगा. सरकार की योजनाओं से लेकर महिला अपराध के खिलाफ आवाज उठाने के लिए प्रेरित किया जाएगा.

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को अपने सरकारी आवास से नारी सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को समर्पित मिशन शक्ति के चौथे चरण का आगाज महिला सशक्तिकरण रैली को रवाना कर किया. राजधानी के विभिन्न पड़ाव से होते हुए 1090 चौराहे पर समाप्त हुई. रैली के जरिये केंद्र और राज्य सरकार की ओर से महिलाओं-बेटियों के कल्याण के लिए संचालित योजनाओं से रूबरू कराया जाएगा.

मिशन शक्ति के चौथे चरण की शुरुआत 14 अक्टूबर से सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया. नारी शक्ति की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को समर्पित मिशन शक्ति के चौथे चरण में महिलाओं को जागरूक करने एवं सरकार की योजनाओं की जानकारी देने के लिए महिला एवं बाल संगठन की ओर से लघु फिल्म, नुक्कड़ नाटक, संवाद और ध्वनि संदेश जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

यह कार्यक्रम सर्किलवार रैली के माध्यम से प्रदेश की सभी ग्राम पंचायत, वार्ड, मोहल्ले और रूट में पड़ने वाले दुर्गा पंडाल में 15 से 24 अक्टूबर तक आयोजित किये जाएंगे. इसके लिए महिला एवं बाल संगठन ने लघु फिल्म की 31 थीम तैयार की है. जबकि नुक्कड़ नाटक की आठ थीम तैयार की गयी है. वहीं ध्वनि संदेश में विभाग के थीम सॉन्ग (जिंगल्स) को प्रसारित किया जाएगा.

महिला एवं बाल संगठन की एडीजी एवं मिशन शक्ति की नोडल पद्मजा चौहान ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शारदीय नवरात्र पर मिशन शक्ति के चौथे चरण की घोषणा की है. इसके तहत प्रदेश भर में विभाग की ओर से महिलाओं और बेटियों को लघु फिल्म और नुक्कड़ नाटक की करीब तीन दर्जन से अधिक थीम के जरिये योगी सरकार की योजनाओं, महिला अपराध के खिलाफ आवाज बुलंद करने एवं महिला संबंधी अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाने के लिए प्रेरित किया जाएगा.

एडीजी पद्मजा चौहान ने बताया कि 31 लघु फिल्म में घर के अंदर कार्य करने वाली महिलाओं के प्रति होने वाले उत्पीड़न और शोषण के खिलाफ जन जागरूकता फैलायी जाएगी. वीमेन पावर लाइन द्वारा प्रदान की जा रही सेवाओं के विभिन्न माध्यमों से प्रचार प्रसार, बाल विवाह, दहेज़ प्रथा, भ्रूण हत्या, लिंग भेद, बाल श्रम जैसी सामाजिक कुरीतियों, बच्चों के प्रति होने वाले शोषण और हिंसा जैसे अपराधों पर महत्वपूर्ण क़ानून, महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों के बारे उन्हें जानकारी दी जाएगी.

इसके अलावा मिशन शक्ति के विभिन्न चरणों के तहत महिला सुरक्षा बचाव एवं सशक्तिकरण के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा किये गए सराहनीय कार्यों, महिला सुरक्षा, बचाव एवं जागरूकता के लिए सेफ सिटी परियोजना, महिला पुलिस कर्मियों द्वारा आज़ादी के अमृत महोत्सव में किये गए विशेष कार्यों, कॉर्पोरेट जगत के उपयोग के लिए वीमेन पावर लाइन 1090 द्वारा दी जा रही सेवाओं के प्रचार प्रसार किया जाएगा.

बाल विवाह के खिलाफ सामाजिक जागरूकता, महिला बीट पुलिस एवं महिला बीट अभियान विषयक फिल्म, मिशन शक्ति के तहत चलाए जा रहे विभिन्न अभियानों की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई सराहना, सिक्योरिटी गार्ड के माध्यम से वीमेन पावर लाइन द्वारा दी जा रही सेवाओं के प्रचार प्रसार और वीमेन ट्रैफिकिंग एवं अनैतिक व्यापार के सम्बन्ध में जागरूकता आदि प्रमुख विषयों पर दिखायी जाएगी.

बेटियों को दी जाएगी गुड बैड टच की जानकारी

सर्किलवार रैली के पड़ाव में 8 नुक्कड़ नाटक बच्चों को छेड़छाड़ और गुड टच बैड टच, रिश्तेदारों द्वारा किये जाने वाले यौन उत्पीड़न की बारे में जागरूक करेंगे. सामाजिक जागरूकता, लड़कों द्वारा सड़क पर लड़कियों का पीछा (स्टाकिंग) किये जाने को लेकर जागरूकता, इंटरनेट का प्रयोग करते हुए व्हाट्सअप, फेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम इत्यादि माध्यमों से लड़कियों का उत्पीड़न किये जाने को लेकर जागरूकता, अश्लील फ़ोन कॉल तथा मैसेज द्वारा उत्पीड़न किये जाने के बारे में जानकारी दी जाएगी.

घरेलू हिंसा के खिलाफ महिलाओं को शिक्षित एवं जागरूक करने, बाल श्रम/यौन शोषण के उद्देश्य से मानव तस्करी (ह्यूमन ट्रैफिकिंग) को लेकर सामाजिक जागरूकता और बाल विवाह को लेकर सामाजिक जागरूकता फैलाने के लिए को प्रस्तुत किया जाएगा. वहीं संदेश ध्वनि में विभाग के थीम साँग ‘तू बेटी और बहन का है रूप और जननी भी तू है, 1090 है तेरे साथ जहां कहीं भी तू है’ को प्रसारित किया जाएगा।

मिशन शक्ति अभियान के लिए विभागवार प्रस्तावित कार्ययोजना के अनुसार ग्राम्य विकास विभाग के तहत 36816 ग्राम पंचायतों में 18-40 वर्ष आयु वर्ग की बीसी सखियों और 18-40 वर्ष आयु वर्ग की समूह सखियों, कृषि आजीविका सखियों, स्वास्थ्य सखी, विद्युत सखी तथा स्वयं सहायता समूह को स्थानीय महिला पुलिस के माध्यम से आत्मरक्षा प्रशिक्षण प्रदान कर मास्टर ट्रेनर के रूप में दक्ष किया जाएगा. ये मास्टर ट्रेनर ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न माध्यमों से बेटियों को आत्मरक्षा के गुर सिखाएंगी.

दुर्गा शक्ति मेगा सेफ्टी वर्कशॉप चलेगा

महिला एवं बाल विकास विभाग दुर्गा शक्ति मेगा सेफ्टी वर्कशॉप के अंतर्गत बालिका गृहों में आवासित बालिकाओं के लिए सेल्फ डिफेंस प्रशिक्षण कार्यशालाएं आयोजित करेगा. शक्ति कार्यशालाओं के तहत सभी जिलों में कार्यस्थल पर महिलाओं के साथ लैंगिक उत्पीड़न (निवारण, प्रतिषेध और प्रतितोष) अधिनियम, 2013 के अंतर्गत गठित स्थानीय व आंतरिक परिवाद समितियों का प्रशिक्षण व अभिमुखीकरण भी किया जाएगा.

स्कूली बेटियों को भी मिलेगा प्रशिक्षण

युवा कल्याण विभाग निर्भया योजना के अंतर्गत महिला मंगल दलों को आत्मरक्षा, स्वावलंबन और सशक्तिकरण के लिए 7 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण प्रदान करेगा. वहीं, उच्च शिक्षा विभाग भी छात्राओं को आपातकाल में आत्मसुरक्षा के लिए मार्शल आर्ट, जूडो का प्रशिक्षण प्रदान कराने की व्यवस्था करेगा। इसके साथ ही पुलिस विभाग के सहयोग से प्रत्येक जनपद में महिला सुरक्षा एवं साइबर क्राइम पर जागरूकता अभियान का भी संचालन किया जाएगा. बेसिक शिक्षा विभाग में प्रोजेक्ट वीरांगना के अंतर्गत गृह विभाग के सहयोग से 11 हजार पीटीआई शिक्षकों को प्रशिक्षि्त करते हुए उच्च प्राथमिक विद्यालयों की 40 लाख बालिकाओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें