UP Vidhan Sabha Chunav 2022: सपा को लगा बड़ा झटका, विधायक सुभाष पासी पत्नी सहित बीजेपी में हुए शामिल

UP News: यूपी विधानसभा चुनाव से पहले सपा को बड़ा झटका लगा है. विधायक सुभाष पासी ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. वे गाजीपुर की सैदपुर विधानसभा सीट से विधायक हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | November 2, 2021 2:00 PM

UP Vidhan Sabha Chunav 2022: उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं, लेकिन उससे पहले नेताओं का दल बदलने का दौर जारी है. इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी के विधायक सुभाष पासी मंगलवार दोपहर पत्नी सहित भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. उन्हें बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने पार्टी की सदस्यता दिलायी. इससे पहले, सुभाष पासी ने दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह और लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी.

कौन हैं सुभाष पासी

सुभाष पासी गाजीपुर जिले की सैदपुर विधानसभा सीट से विधायक हैं. उनके बीजेपी में जाना सपा के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. दरअसल, सुभाष पासी ने पिछले विधानसभा चुनाव 2017 में बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष विद्यासागर सोनकर को हराया था. उनकी यह जीत इसलिए भी खास थी, क्योंकि उस सीट को जीतने के लिए बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी.

Also Read: अखिलेश यादव के ज्ञान को सुनकर मुलायम सिंह भी माथा पकड़ लेंगे, बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने ऐसा क्यों कहा?

सुभाष पासी मूल रूप से नगर पंचायत सैदपुर के मालवीय नगर के रहने वाले हैं. उनकी पत्नी का नाम रीना पासी है, जो जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुकी हैं. अगर सुभास पासी की शिक्षा की बात करें तो उन्होंने वर्ष 1975 में पुणे बोर्ड महाराष्ट्र से हाईस्कूल तक की शिक्षा प्राप्त की है.

Also Read: UP Election 2022: दूसरी पार्टियों के नेताओं को सपा में शामिल कर खुद को झूठी तसल्ली दे रहे अखिलेश यादव: मायावती

सुभाष पासी ने सबसे पहले वर्ष 2012 में चुनाव लड़ा और विधायक बन गए. इनका मुख्य कारोबार मुंबई में है और परिवार के साथ ये वहीं रहते हैं. माना जा रहा है कि सुभाष पासी के अलावा ब्लॉक प्रमुख, जिला पंचायत सदस्य भी बीजेपी में शामिल होंगे. इसके साथ ही, बहुजन समाज पार्टी के भी कई नेताओं के बीजेपी में शामिल होने की बात कही जा रही है.

वहीं, सपा ने सुभाष पासी को पार्टी से निष्कासित कर दिया है. सपा की ओर से सुभाष पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाया गया है.


Also Read: सिबगतउल्ला अंसारी सपा में शामिल, बसपा सांसद बोले- मुख्तार-अफजाल भी जाएंगे तो भी पार्टी को कोई फर्क नहीं पड़ेगा

Posted By: Achyut Kumar

Next Article

Exit mobile version