उत्तर प्रदेश में चुनावी बिगुल बजने से पहले मुलायम सिंह यादव के गढ़ मैनपुरी में सपा का झगड़ा सामने आया है. यहां पर समाजवादी पार्टी के एमएलसी अरविंद यादव ने अपने ही पार्टी के पूर्व मंत्री और एक विधायक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत दर्ज होने के बाद मैनपुरी से लेकर लखनऊ तक सपा खेमे में हड़कंप मचा हुआ है.
जानकारी के मुताबिक सपा एमएलसी की ओर से दी गई तहरीर में समाजवादी पार्टी के सदर विधायक राजकुमार उर्फ राजू यादव तथा पूर्व मंत्री आलोक शाक्य पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं. तहरीर में सपा एमएलसी ने कहा कि सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों नेता मेरे बारे में अपशब्द बोल रहे हैं और परिवार को गाली दे रहे हैं.
इधर, एमएलसी अरविंद यादव की तहरीर पर पुलिस ने सदर विधायक राजकुमार यादव तथा पूर्व मंत्री आलोक शाक्य के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 500, 504, तथा आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
चुनाव लड़ने का किया था ऐलान- बता दें कि अरविंद यादव पिछले दिनों मैनपुरी के करहल सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान किया था. अरविंद यादव ने कहा कि कार्यकर्ताओं की इच्छा है, मैं इस सीट से चुनाव लड़ूं. उन्होंने आगे कहा कि पार्टी हाईकमान को जल्द ही इसके बारे में अवगत कराऊंगा. बताया जा रहा है कि अरविंद यादव के चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद मैनपुरी में सियासी घमासान शुरू हो गया है.
मैनपुरी सपा का सबसे मजबूत किला माना जाता है. यहां से वर्तमान में सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव सांसद हैं. मैनपुरी लोकसभा के अंतर्गत कुल चार विधानसभा सीट है. इनमें करहल, किशनी, भोगांव और मैनपुरी सदर है.