सपा ने चुनाव आयुक्त को लिखा पत्र, BJP पर MLC चुनाव में बूथ कैप्चरिंग का लगाया आरोप, कहा- फिर से हो मतदान
सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि विधान परिषद (स्थानीय प्राधिकारी) बस्ती सिद्धार्थनगर निर्वाचन क्षेत्र 2022 में 9 अप्रैल को हुए मतदान में संत कबीर नगर के हैसरबाजार मतदान केंद्र पर भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में जबरदस्ती मत डाल दिया गया.
UP MLC Election 2022: समाजवादी पार्टी ने मुख्य चुनाव आयुक्त को एक पत्र लिखा है. इस पत्र में भारतीय जनता पार्टी पर एमएलसी चुनाव में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया गया है. पत्र में कहा गया है कि भाजपा ने कई मतदान केंद्रों पर बूथ कैप्चरिंग करके वास्तविक मतदाता की जगह फर्जी मतदाताओं से मतदान कराया गया है.
सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि विधान परिषद (स्थानीय प्राधिकारी) बस्ती सिद्धार्थनगर निर्वाचन क्षेत्र 2022 में 9 अप्रैल को हुए मतदान में संत कबीर नगर के हैसरबाजार मतदान केंद्र पर भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में जबरदस्ती मत डाल दिया गया. मतदान केंद्र पर बूथ कैप्चरिंग करे कुल मतदाता 190 का शत प्रतिशत मतदान करा दिया गया, जबकि कई मतदाता वर्तमान समय में बम्बई में रह रहे हैं. मतदान के दिन ये मतदातागण निर्वाचन क्षेत्र में नहीं थे. इस मतदान केंद्र पर नियम के विपरीत भाजपा के एक जगह दो मतदान अभिकर्ता बना दिये गये.
इसके अलावा, बस्ती जिले में गौर ब्लॉक स्थित मतदान केंद्र पर कई वास्तविक मतदाताओं का मतदान फर्जी लोगों से करा दिया गया, जब वास्तविक मतदाता मतदान करने गये तो उन्हें पुलिस द्वारा मारपीट कर भगा दिया गया. यही नहीं, बस्ती के ब्लॉक विक्रमजोत मतदान केंद्र पर हरैया के भाजपा विधायक द्वारा नियमों के विपरीत खुला मतदान करवा कर निर्वाचन नियमों का उल्लंघन किया बनकटी ब्लॉक स्थित मतदान केंद्र पर भी बूथ कैप्चरिंग करके फर्जी मतदान कराया गया.
Also Read: UP MLC Chunav: शिवपाल यादव के बयान से फिर मुश्किल में सपा! कहा- जल्द ही अच्छे दिन आने वाले हैं
समाजवादी पार्टी ने मांग की है कि शिकायत को संज्ञान में लेकर उक्त मतदान केंद्रों पर हुए मतदान को निरस्त करके पुन:मतदान कराया जाय, जिससे कि पारदर्शी, स्वतंत्र, निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न हो सके.
Posted By: Achyut Kumar