MLC Elections in UP: पहले चरण के लिए चार फरवरी को जारी होगी अधिसूचना, मतदान तीन मार्च को

उत्तर प्रदेश विधान परिषद के 35 स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्रों से 36 सदस्यों का निर्वाचन दो चरणों में किया जायेगा. पहले चरण में 29 स्थानीय निर्वाचन क्षेत्रों से 30 सदस्यों का चुनाव किया जायेगा. इसके लिए 4 फरवरी को अधिसूचना जारी की जायेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 3, 2022 8:41 PM

उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से उत्तर प्रदेश विधान परिषद के 35 स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्रों से 36 सदस्यों का निर्वाचन दो चरणों में किया जाना है. इन सदस्यों का कार्यकाल 07 मार्च 2022 को समाप्त हो रहा है. प्रथम चरण के अंतर्गत 29 स्थानीय निर्वाचन क्षेत्रों से 30 सदस्यों का चुनाव किया जाना है.

उन्होंने बताया कि प्रथम चरण के लिए 04 फरवरी 2022 (शुक्रवार) को निर्वाचन की अधिसूचना जारी होगी. 11 फरवरी 2022 (शुक्रवार) को नाम निर्देशन की अंतिम तिथि 14 फरवरी 2022 को नाम निर्देशन की जांच की जायेगी और 16 फरवरी, 2022 को नाम वापसी की अंतिम तिथि होगी. प्रथम चरण के लिए मतदान 03 मार्च, 2022 को होगा. मतदान का समय 08:00 बजे से 04:00 बजे तक निर्धारित है.

Also Read: Sidharth Nath Singh पर क्या सच में हमला करने पहुंचा था बीजेपी कार्यकर्ता? मंत्री-पुलिस के अलग-अलग दावे

भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार प्रथम चरण के जिन 29 स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्रों के निर्वाचन के लिए अधिसूचना जारी हो रही है, उनका विवरण इस प्रकार है. मुरादाबाद-बिजनौर, रामपुर-बरेली, बदायूं, पीलीभीत-शाहजहांपुर, हरदोई, खीरी, सीतापुर, लखनऊ-उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, बाराबंकी, बहराइच, आजमगढ़-मऊ, गाजीपुर, जौनपुर, वाराणसी, मिर्जापुर-सोनभद्र, इलाहाबाद, बांदा-हमीरपुर, झांसी-जालौन-ललितपुर, कानपुर-फतेहपुर, इटावा-फर्रूखाबाद, आगरा-फिरोजाबाद, अलीगढ़, बुलंदशहर, मेरठ-गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर-सहारनपुर और मथुरा-एटा-मैनपुरी स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र हैं. मथुरा-एटा-मैनपुरी स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से 02 सदस्य और शेष निर्वाचन क्षेत्रों से 01-01 सदस्य निर्वाचित होने हैं.

Also Read: UP Chunav 2022: विधानसभा चुनाव से ठीक पहले शिवपाल यादव के ऑफिस पर ताला, क्या चाचा-भतीजे में कुछ गड़बड़?

Posted By Ashish Lata

Next Article

Exit mobile version