Ram Mandir Model: अलीगढ़ में तैयार अयोध्या में बन रहे भगवान राम के मंदिर का मॉडल देश – दुनिया में छाया
Ram Mandir Model: अयोध्या में बन रहे भगवान राम के मंदिर का अलीगढ़ में तैयार मॉडल देश - दुनिया में छा रहा है. पीतल मूर्ति कारोबारियों को मूर्ति के अलावा मॉडल के भी काफी ऑर्डर मिल रहे हैं. जन्माष्टमी व गणेश चतुर्थी के लिए तैयार हो रही मूर्तियों के साथ ही मॉडल भी फैक्ट्रियों में तैयार किए जा रहे हैं.
Ram Mandir Model: अयोध्या में बन रहे भगवान राम के मंदिर का अलीगढ़ में तैयार मॉडल देश – दुनिया में छा रहा है. पीतल मूर्ति कारोबारियों को मूर्ति के अलावा मॉडल के भी काफी ऑर्डर मिल रहे हैं. जन्माष्टमी व गणेश चतुर्थी के लिए तैयार हो रही मूर्तियों के साथ ही मॉडल भी फैक्ट्रियों में तैयार किए जा रहे हैं. अलीगढ़ में तैयार होने वाली पीतल की मूर्तियां देश व दुनिया में निर्यात की जाती हैं. जन्माष्टमी पर लड्डू गोपाल की मूर्तियां बनाने के साथ फैक्ट्रियों में उत्पादन शुरू हो जाता है. दीपावाली पर यहां तैयार होने वाले लक्ष्मी – गणेश की मूर्तियां व पीतल के बने दीपक भारतीय बाजारों के साथ ही निर्यात भी किए जाते हैं. जिसके बाद क्रिसमस वीक के लिए पीतल के गिफ्ट आइटम , स्टैचू आदि तैयार होते हैं. इस बार पीतल के उत्पादों की सूची में एक और नया नाम और जुड़ गया है. यह नाम है भव्य राम मंदिर के मॉडल का