19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rojgar Mela: मोदी सरकार ने 58% ज्यादा नौकरियां दीं, रोजगार मेला में बोलीं स्मृति ईरानी

रोजगार मेला का आयोजन देश भर के 43 स्थानों पर किया गया था. लखनऊ में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास और अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी भी मौजूद थीं. जबकि वाराणसी में केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय, गोरखपुर में अनुप्रिया पटेल, मुरादाबाद में बीएल वर्मा रोजगार में मेला में शामिल थे.

लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सरकारी विभागों और संगठनों में भर्ती हुए लगभग 70,000 नवनियुक्त सदस्यों को नियुक्ति पत्र वितरित किया. इस मौके पर लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में रोजगार मेले का आयोजन किया गया था. इसमें केंद्रीय महिला एवं बाल विकास और अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी भी मौजूद थीं.

8.80 लाख से ज्यादा नौकरियां युवाओं को मिली

केंद्रीय मंत्री स्मृति ने मंगलवार को कहा कि पिछली सरकार की तुलना में मोदी सरकार ने युवाओं को 58% ज्यादा नौकरियां दी हैं. अब तक 8.80 लाख से ज्यादा नौकरियां युवाओं को मिली हैं. अगर रोजगार मिलने के बाद कॅरियर में वृद्धि करनी है तो हर क्षेत्र के बारे में जानकारी रखनी होगी. उन्होंने कहा कि नौकरियों के माध्यम से सेवा का मौका मिलना महत्वपूर्ण है, सेवा किस जगह से की जाए यह महत्वपूर्ण नहीं है.

Also Read: World Cup 2023: लखनऊ के इकाना स्टेडियम में भिड़ेंगी भारत-इग्लैंड की टीम, क्रिकेट का रोमांच देखेगा शहर
मुद्रा योजना में दिये गये 40 करोड़ लोन

स्मृति ईरानी ने कहा कि आज भारत में निजी और सरकारी सेक्टर दोनों ही जगह नौकरियों के निरंतर नए मौके सृजित रहे हैं. बड़ी संख्या में युवा स्वरोजगार के लिए भी आगे आ रहे हैं. मुद्रा योजना के तहत सरकार 40 करोड़ लोन दे चुकी है. जिसमें से 27 करोड़ मुद्रा लोन महिलाओं को दिए गए हैं. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बैंकिंग क्षेत्र में काम करने वाले अधिकारी अपने ग्राहकों की लोन एप्लीकेशन को सिर्फ एक कागज़ का टुकड़ा न समझें. मध्यम वर्ग के लिए लोन का आवेदन स्वीकृत या अस्वीकृत होना, सपने के पूरे होने या टूट जाने जैसा होता है.

स्टैंड अप इंडिया के अंतर्गत 40 हजार करोड़ रुपये दिये गये

स्टैंड अप इंडिया के अंतर्गत 40 हजार करोड़ रुपए केवल महिला और अनुसूचित जन जाति के लोगों को मोदी सरकार ने दिये हैं. रोजगार पाने वाला एक व्यक्ति हजारों लोगों की जिंदगी बदल सकता है. रोजगार मेला, रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान करने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक कदम है.

आईजीओटी कर्मयोगी पोर्टल पर प्रशिक्षण का मौका

उन्होंने कहा कि नई शामिल की गई भर्तियों को आईजीओटी कर्मयोगी पोर्टल पर एक ऑनलाइन मॉड्यूल के माध्यम से खुद को प्रशिक्षित करने का भी एक अवसर प्राप्त हो रहा है. जहां 400 से अधिक ई-लर्निंग पाठ्यक्रम ‘कहीं भी किसी भी डिवाइस’ सीखने के प्रारूप के लिए उपलब्ध कराए गए हैं. उतर प्रदेश में लखनऊ, मुरादाबाद, वाराणसी और गोरखपुर में रोजगार मेला का आयोजन किया गया. लखनऊ में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास और अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी भी मौजूद थीं. जबकि वाराणसी में केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय, गोरखपुर में अनुप्रिया पटेल, मुरादाबाद में बीएल वर्मा रोजगार में मेला में शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें