12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुरादाबादः महिला जवानों से दारोगा करता था अश्लीलता, मनचाही ड्यूटी का ऑफर देकर बुलाता था अपने पास, लाइन हाजिर

मुरादाबाद में एक दारोगा की हैरान करने वाली करतूत सामने आई है. थाने में तैनात महिला जवानों को आरोपी दारोगा जितेंद्र सिंह रात में व्हाट्सएप्प कॉल करता था. मनचाही ड्यूटी का ऑफर देकर अपने पास बुलाता था. फिलहाल आरोपी दारोगा को लाइन हाजिर किया गया है.

मुरादाबाद: यूपी के मुरादाबाद में एक दारोगा की हैरान करने वाली करतूत सामने आई है. थाने में तैनात महिला जवानों से अश्लीलता करता था. रात में व्हाट्स एप्प कॉल करता था. मनचाही ड्यूटी का ऑफर देकर अपने पास बुलाता था. एसएसपी को दारोगा की करतूत का पत्र भेजा गया. दारोगा की आपत्तिजनक चैट भी एसएसपी को भेजी गई. एसएसपी ने आरोपी दारोगा को लाइन हाजिर किया. सीओ कटघर को मामले की जांच के आदेश दिए हैं. कटघर थाने में एसएसआई पद पर आरोपी दारोगा तैनात है.

क्या है पूरा मामला

दरअसल पूरी घटना मुरादाबाद पुलिस की है. जहां रंगीन मिजाज दारोगा जितेंद्र कुमार सिंह की करतूत सामने आई है. दारोगा पर आरोप है कि वह अपने थाने पर तैनात महिला सिपाहियों को रात में व्हाट्सएप कॉल करता था और मनचाही ड्यूटी लगवाने का ऑफर देकर उन पर मिलने का प्रेशर बनाता था.

ऐसे हुआ मामले का खुलासा

मामले का खुलासा एसएसपी हेमराज मीणा को एक गुमनाम पत्र से हुआ है. एसएसपी को किसी ने पत्र भेजा था. जो कटघर थाने की महिला सिपाहियों की ओर से भेजे गए. इस पत्र में दारोगा जितेंद्र की करतूते बतायी गई थी. मामले को संज्ञान में लेते हुए एसएसपी हेमराज मीणा ने आरोपी दारोगा जितेंद्र कुमार सिंह को लाइन हाजिर कर दिया. साथ ही पूरे मामले की जांच CO कटघर को सौंपी गई है.

Also Read: बरेली-मुरादाबाद जंक्शन से होकर सहारनपुर प्रयागराज चलेगी वंदे भारत, जानें कब से संचालन होगा शुरू?
क्या लिखा है पत्र में

गौरतलब है कि SSP को भेजे गए पत्र में SSI जितेंद्र कुमार सिंह और एक महिला सिपाही के बीच हुई बातचीत का स्क्रीनशॉट है. जिसमें लिखा है कि SSI जितेंद्र सिंह महिला सिपाहियों को अपने ऑफिस में जब किसी काम के बहाने बुलाता था तो ऑफिस का दरवाजा बंद कर लेता था. एसएसपी हेमराज मीणा ने मीडिया से बताया कि आरोपी दारोगा जितेंद्र को लाइनहाजिर कर दिया गया है. मामले पर जांच की जा रही है. सीओ कटघर को आदेश दिए गए हैं कि इस पूरे मामले की जांच करके अपनी रिर्पोट दें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें