प्रयागराज. उमेश पाल हत्याकांड मामले में प्रयागराज से बड़ी खबर सामने आ रही है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एससी-एसटी कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है. बताया जा रहा है कि कुछ ही देर बाद कोर्ट पुलिस चार्जशीट का संज्ञान लेगी. पुलिस ने 150 पन्नों से ज्यादा की चार्जशीट एससी-एसटी कोर्ट में दाखिल की है. घटना के करीब तीन महीने बाद यूपी पुलिस ने इस मामले में चार्जशीट दाखिल की है.
चार्जशीट में अतीक अहमद, अशरफ, अतीक के बेटे असद, शूटर गुलाम और नैनी जेल में बंद सदाकत खान का भी नाम शामिल है. इसके आलावा नैनी जेल में बंद सदाकत खान के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गयी है. वहीं एनकाउंटर में मारे गए विजय चौधरी, अरबाज का भी नाम चार्जशीट में शामिल है. गिरफ्तार नियाज़ अहमद, राकेश लाला, सजद का नाम भी चार्जशीट में शमिल है. अरशद कटरा, कैश और अखलाक का नाम भी चार्जशीट में शामिल है. मीडया रिपोर्ट के अनुसार इस मामले में जेल में बंद सभी नौ आरोपियों की हत्याकांड में संलिप्तता के पर्याप्त सबूत पुलिस जुटा चुकी है.
Also Read: यूपी पुलिस ने मुंबई में डॉन अबु सलेम के भतीजे आरिफ को धर दबोचा, लंबे समय से थी तलाश, लाया जा रहा आजमगढ़
-
सदाकत खान- साजिशकर्ता, जेल में साजिश रचे जाने के दौरान मौजूद.
-
राकेश, कैश, सजद, नियाज, अख्तर कटरा-रेकी, उमेश की लोकेशन देना और हथियार व कैश ठिकाने लगाना.
-
शारुप उर्फ शाहरुख- हत्या में प्रयुक्त राइफल शूटरों के घर से निकलने से पहले क्रेटा में रखना, शाइस्ता से पांच लाख रुपये लेकर शूटर अरमान के भाई को पहुंचाना.
-
अखलाक- शूटर गुड्डू मुस्लिम को शरण देना और घटना की साजिश में शामिल होना.
-
खान सौलत हनीफ- साजिश में शामिल होना और उमेश की लोकेशन देना.
-
इनकी निशानदेही पर अतीक के चकिया स्थित कार्यालय से 72.73 लाख नकद व 10 असलहे बरामद किए गए.
-
जांच में यह बात सामने आई थी कि सदाकत इस हत्याकांड की साजिश में शामिल रहा है.