UP में बनाए जाएंगे 2000 से ज्यादा Electric Vehicles चार्जिंग स्टेशन, कई बड़ी कंपनियां निवेश करेंगी

लखनऊ, प्रदेश में इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) की बढ़ती संख्या को देखते हुए चार्जिंग स्टेशनों का विस्तार किया जाएगा. सभी प्रमुख हाइवे और एक्सप्रेस-वे पर नए EV चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जाएंगे. अगले दो साल में प्रदेश में 2000 से अधिक चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने का लक्ष्य सरकार ने रखा है.

By Rajneesh Yadav | December 16, 2023 5:45 PM
an image

लखनऊ, प्रदेश में इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) की बढ़ती संख्या को देखते हुए चार्जिंग स्टेशनों का विस्तार किया जाएगा. सभी प्रमुख हाइवे और एक्सप्रेस-वे पर नए EV चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जाएंगे. अगले दो साल में प्रदेश में 2000 से अधिक चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने का लक्ष्य सरकार ने रखा है. इसके लिए चार्जिंग स्टेशन और बैटरी स्वैपिंग के क्षेत्र में काम करने वाली कई बड़ी कंपनियों के साथ इंडस्ट्री विभाग की बातचीत चल रही है. इस सेक्टर में टाटा पावर, इंडियन ऑइल, अडाणी पावर जैसी कंपनियां निवेश करेंगी. राज्य सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक प्रदेश में EV को बढ़ावा देने के लिए कोशिश है कि हर 25 किलोमीटर पर चार्जिंग स्टेशन खोले जाएं। इसके अलावा बैटरी स्वैपिंग स्टेशन बनाने की भी योजना है। चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए राज्य सरकार फोकस बड़े शहरों पर है। करीब 2000 चार्जिंग स्टेशनों में 1300 स्टेशन नगर निगमों में स्थापित किए जाएंगे हैं।

Exit mobile version