ट्रक की टक्कर से आग का गोला बनी चलती कार, नोएडा से लौट रहे हरिद्वार के चार लोग जिंदा जले, जानें कैसे हुआ हादसा
उत्तर प्रदेश के जनपद सहारनपुर हाईवे पर ट्रक की टक्कर से चलती कार आग का गोला बन गई. हादसे में एक ही परिवार के चार लोग जिंदा जलकर मर गए.
लखनऊ : सहारनपुर के थाना रामपुर मनिहारान इलाके में मंगलवार को अंबाला- देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़ा हादसा हो गया. हाइवे पर हुए इस भीषण हादसे में ट्रक ने कार में टक्कर मार दी. इससे चलती कार आग का गोला बन गई. कार में दो महिला सहित चार लोग बैठे हुए थे. सभी चार लोग जिंदा जल गए. कार में आग लगने से राष्ट्रीय राजमार्ग पर राहगीरों में अफरा तफरी मच गई. लोग बचाव के लिए सोच भी नहीं पाए उससे पहले ही पूरी कार स्वाहा हो गई. थाना रामपुर मनिहारान पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस टीम कार में आग लगने के कारणों की जांच कर रही है.
चुनैटी फाटक के पास कार को पीछे से मारी थी ट्रक ने टक्कर
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के कस्बा ज्वालापुर निवासी उमेश गोयल (70) सुनीता गोयल (65) अमरेश जिंदल (55) और 50 वर्षीय गीता जिंदल कार से हरिद्वार लौट रहे थे. सभी नोएडा से वापस लौट रहे थे. कार थाना रामपुर मनिहारान इलाके में चुनैटी फाटक पहुंची तो पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही कार आग के गोला की तरह धू-धू कर जलने लगी. किसी राहगीर ने पुलिस को सूचना दी.
Also Read: पहलवानों का यौन उत्पीड़न मामला: कैसरगंज से सांसद और WFI प्रमुख बृज भूषण सिंह को दो दिन की अंतरिम जमानत मिली
घटना के कारणों की जांच कराई जाएगी : एसपी सिटी
राहगीर की सूचना पर थाना रामपुर मनिहारान पुलिस मौके पर पहुंची. अग्निशमन विभाग की टीम भी दमकल गाड़ी के साथ मौके पर पहुंच गई. कार में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया गया लेकिन कार सवार सभी लोग बुरी तरह जल चुके थे. पुलिस ने दमकल कर्मियों की मदद से शवों को बाहर निकाला. चारों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं. पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक भरी घटनास्थल पर पहुंच गए. अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि प्रथम दृष्टतया भिड़ंत से हादसा होना माना जा रहा है. घटना के कारणों की जांच कराई जाएगी.