सांसद बृजभूषण शरण सिंह पहुंचे लखनऊ, बोले साजिश रचने वाले मुंह के बल गिरेंगे
पहलवानों के आंदोलन से चर्चा में आये सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने शुक्रवार को कहा सारे आरोप गुड टच और बैड टच के हैं. सारे आरोप इससे बड़े हाल के हैं बंद कमरे के कोई आरोप नहीं है.
लखनऊ: ओलंपियन पहलवानों के दांव से रेसलिंग फेडरेशन का अध्यक्ष पद गंवाने वाले सांसद बृजभूषण शरण सिंह शुक्रवार को लखनऊ पहुंचे. वह यहां बीजेपी की अवध क्षेत्रीय बैठक में शामिल होने आये थे. बृजभूषण शरण सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि सारे आरोप गुड टच और बैड टच के हैं. सारे आरोप इससे बड़े हाल के हैं बंद कमरे के कोई आरोप नहीं है. चीजें कोर्ट में हैं चीजें पुलिस में विचाराधीन हैं, इसलिये मैं ज्यादा नहीं बोलूंगा.
पहले दिन के बयान पर आज भी कायम: बृज भूषण
सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि मैं पहले दिन की बात पर कायम हूं. कहां हुआ, किसके साथ हुआ, क्या हुआ, अगर एक भी प्रकरण मेरे ऊपर साबित हो जाएगा, तो बिना कहे जो बात पहले कहीं थी, उस बात पर आज भी कायम हूं. इसलिये इंतजार कीजिये.
संत सम्मेलन में मेरा कोई एजेंडा नहीं
अयोध्या के संत सम्मेलन को लेकर उन्होंने कहा कि यह संतों का सम्मेलन है. हमार विषय नहीं है. संतों ने सम्मेलन किया है. इसमें 11 लाख लोग होंगे. संत कुछ बात कहेंगे, जो देश सुनेगा. सम्मेलन का एजेंडा संत तय करेंगे. एक अन्य प्रश्न पर उन्होंने कहा कि हम भी संत हैं, गृहस्थ संत हैं.