UP News: गाजीपुर के गजल होटल लैंड डील मामले में अब्बास अंसारी की जमानत अर्जी खरिज, जानिए पूरा मामला
गाजीपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने गजल होटल लैंड डील मामले में विधायक अंसारी की जमानत को खारिज कर दिया है. अब्बास अंसारी ओमप्रकाश राजभर की पार्टी सुभासपा से मऊ सदर सीट से विधायक हैं.
Abbas Ansari Case : उत्तर प्रदेश (UP) के माफिया मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के बेटे विधायक अब्बास अंसारी की मुश्किलें बढ़ गई हैं. गाजीपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने गजल होटल लैंड डील मामले में विधायक अंसारी की जमानत को खारिज कर दिया है. अब्बास अंसारी ओमप्रकाश राजभर की पार्टी सुभासपा से मऊ सदर सीट से विधायक हैं. वर्तमान में उत्तर प्रदेश की कासगंज जेल में बंद हैं. विधायक अब्बास अंसारी पर गाजीपुर ही नहीं, लखनऊ और मऊ में भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. गजल होटल लैंड डील मामले में दोषी घोषित होने के बाद दो साल से अधिक की सजा सुनाई जाती है तो उनकी विधान सभा की सदस्यता चली जाएगी. मां आफशा अंसारी और भाई भी इस मामले में आरोपी हैं.
गाजीपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने आठ दिन पहले गजल होटल लैंड डील में जमानत पर सुनवाई पूरी की थी. कोर्ट ने इस मामले में फैसला सुरक्षित रख लिया था. 18 अगस्त को फैसला सुनाने की तारीख तय की गई थी. गजल होटल माफिया मुख्तार अंसारी ने अपने दोनों बेटे अब्बास और उमर अंसारी के नाम पर खरीदा था. होटल की इस डील के दौरान दोनों भाई नाबालिग थे. इस कारण कस्टोडियन उनकी मां आफशा अंसारी को बनाया गया था. मां आफशा अंसारी भी अब्बास और उमर के साथ दोषी इस मामले में दोषी हैं. गजल होटल लैंड डील मामले में सदर कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई गई थी.
आठ दिन पहने सुरक्षित रख लिया था फैसला
बीती तारीख को कोर्ट में मामला सुरक्षित रखने के बाद शासकीय अधिवक्ता (ADGC) नीरज श्रीवास्तव ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि ” इस लैंड डील में अब्बास के नाबालिग होने के कारण यह मामला गाजीपुर की जुवेनाइल कोर्ट में चल रहा था, जहां पर इनके द्वारा जमानत की अर्जी दी गई थी. कोर्ट ने उसे 6 जून को निरस्त कर दिया था. इसके बाद अब्बास अंसारी ने 14 जून को जिला जज के यहां अपील की थी, बाद ये मामला पिछले दिनों गाज़ीपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट में ट्रांसफर हो गया था. कोर्ट ने शु्क्रवार को फैसला सुनाते हुए विधायक अब्बास अंसारी की जमानत को नामंजूर कर दिया.
Also Read: ” भाजपा के दावों और प्रचार ” का काउंटर करने के लिए कार्यकर्ताओं को ‘ महंगाई- जाति गणना’ से लैस करेगी सपा
चित्रकूट जेल से रिहा हो चुकी है अब्बास की पत्नी
विधायक अब्बास अंसारी वर्तमान में यूपी की कासगंज की जेल में बंद हैं. पिता माफिया डॉन मुख्तार अंसारी बांदा जेल में बंद हैं. अब्बास अंसारी की पत्नी निकहत बानो को चित्रकूट की रगौली जेल से रिहा किया गया है. वह गैर कानूनी तरीके से जेल में बंद अपने विधायक पति से मुलाकात करने के आरोप में बीते 6 महीने से जेल में बंद थी.