सांसद शफीकुर्रहमान ने सीएम योगी पर साधा निशाना, बोले- सरकार कर रही अदालत का काम

संभल में समाजवादी पार्टी के लोकसभा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने मुख्यमंत्री योगी पर निशाना साधते हुए बोलें कि यह सरकार कोर्ट की ताकत को भी अपने हाथ में ले रखी है, जो कि सही नही है. देश को चलाने के लिए देश के कानून का पालन होना चाहिए.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2023 4:37 PM

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के जिले संभल में समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने योगी सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूरा होने को उत्तर प्रदेश को महोत्सव का प्रदेश बताए जाने पर सीएम योगी पर उन्होंने बड़ा हमला बोला है. सपा सांसद ने कहा है कि सीएम योगी के कारनामे सभी के सामने हैं. उन्होंने ने एक साल में क्या किया है ये जगजाहिर है. वहीं राहुल गांधी के संसद की सदस्यता रद्द किए जाने के मामले पर भी उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को सजा के फैसले और संसद सदस्यता रद्द किए जाने से लोगों के जज्बात की आग ठंडी नहीं होगी. 2024 का लोकसभा चुनाव नजदीक है और इस मामले से लोगों के जज्बात की आग और अधिक भड़केगी. सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने सूरत सेशन कोर्ट के फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा कि इस फैसले के खिलाफ राहुल गांधी सुप्रीम कोर्ट जाएंगे.

बर्क बोलें- देश के कानून पर अमल नहीं कर रही योगी सरकार

संभल में सपा के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के बारे में बोलते हुए कहा कि सरकार के जो भी फैसले हो वह देश के संविधान और कानून के मुताबिक होनी चाहिए. लेकिन वह देश के संविधान को नहीं मानते. वो खुद ही पकड़ते हैं और सजा का फैसला लेकर खुद ही बुलडोजर चलवा देते हैं, जो की सही नहीं है. देश को चलाने के लिए देश की संविधान का पालन होना चाहिए लेकिन सरकार देश चलाने के लिए कानून पर अमल नहीं कर रही है. आपको बता दें कि यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के दूसरे कार्यकाल 25 मार्च को पहला साल पूरा हो गया. इस उपलक्ष्य में राजधानी लखनऊ में प्रेस वार्ता बुलाई गई जिसमें सीएम योगी ने पत्रकारों के सामने अपने कार्यकाल की रिपोर्ट पेश किए.

Also Read: UP Board Result 2023: यूपी बोर्ड की आधे से ज्यादा कॉपियां चेक, इस दिन आएगा 10वीं-12वीं का रिजल्ट, जानें Date

Next Article

Exit mobile version