Indian Army Recruitment Rally 2022: सांसद श्याम सिंह यादव ने लोकसभा में कहा शुरू हो सेना भर्ती रैली
एमपी श्याम सिंह यादव ने लोकसभा में कहा कि सेना भर्ती की प्रक्रिया में करीब 2 साल लगते हैं. दो साल से यह कैंप सेना ने नहीं किया है. सेना भर्ती रैली जल्दी शुरू करे, जिन युवाओं की आयु भर्ती की अधिकतम सीमा पार कर गई है, उन्हें छूट भी दी जानी चाहिए.
Indian Army Recruitment Rally 2022: यूपी में सेना भर्ती रैली शुरू कराने की मांग लगातार बढ़ती जा रही है. जौनपुर से बसपा के सांसद श्याम सिंह यादव ने सोमवार को लोकसभा में इस मुद्दे को उठाया है. उन्होंने कहा कि सेना भर्ती कैंप जल्दी लगाए जाएं. साथ ही अभ्यर्थियों को आयु सीमा में दो साल की छूट दी जाए. दो साल से सेना भर्ती रैली न होने से बड़ी संख्या में युवाओं की आयु भर्ती की अधिकतम सीमा को पार कर गई है.
युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़
सांसद श्याम सिंह यादव ने लोकसभा में कहा कि सेना भर्ती की प्रक्रिया में करीब 2 साल लगते हैं. यदि अभी कैंप नहीं लगाए गए तो, लाखों युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ होगा. कोरोना महामारी से पहले देश के हर हिस्से में सेना कैंप लगाकर जवानों का चयन करती थी. दो साल से यह कैंप सेना नहीं किया है. सेना भर्ती रैली शुरू करे, जिन युवाओं की आयु भर्ती की अधिकतम सीमा पार कर गई है, उन्हें छूट भी दी जानी चाहिए.
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की सभा में उठी थी मांग
गौरतलब है कि यूपी विधानसभा चुनाव में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की जनसभा में भी युवाओं ने सेना भर्ती रैली की शुरू करने की मांग की थी. इस दौरान वहां हंगामा भी हुआ था. यूपी विधानसभा चुनाव में सेना भर्ती शुरू करने का मुद्दा लगातार गर्म रहा था. अब सांसद श्याम सिंह यादव ने इस मुद्दे को फिर से हवा देकर युवाओं के हक की बात की है.
अखिलेश यादव ने भी किया था वादा
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान अपने घोषणा पत्र में सेना भर्ती रेली शुरू कराने का वादा किया था. लेकिन उनकी सरकार नहीं बन पायी. अब वह इस मुद्दे को लेकर कितना मुखर रहेंगे, यह भी देखने वाली बात होगा. अखिलेश यादव ने प्रदेश में 11 लाख भर्ती शुरू करने का वादा भी युवाओं से किया था.
केंद्र पर सेना भर्ती रैली शुरू करने का दबाव
हाल ही में नोएडा में उत्तराखंड के एक युवक प्रदीप मेहरा का वीडियो भी वायरल हुआ है. इसमें वह युवक अपने घर जाते समय दौड़ लगाता है. इससे वह घर भी जल्दी पहुंच जाता है और सेना में भर्ती के लिए उसकी प्रैक्टिस भी हो जाती है. सेना में जाकर देश की सेवा करने की युवाओं की ललक को देखते हुए केंद्र सरकार पर सेना भर्ती रैली शुरू करने का दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है.
कोना संक्रण के कारण रैली स्थगित: अजय भट्ट
केंद्र सरकार में रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने सोमवार को संसद में कहा था कि कोविड महामारी के कारण 2020 और 2021 में सेना में भर्ती की प्रक्रिया रुकी हुई है. कोविड महामारी का प्रकोप कम हुआ है लेकिन यह अभी समाप्त नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि सेना भर्ती रैलियों में बड़ी संख्या में युवा आते हैं. कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को देखते हुए रैली को स्थगित किया गया है.
कल संसद में एक बार फिर सरकार से आग्रह किया कि सेना भर्ती के लिए कैम्प जल्द लगाए जाएं और अभ्यार्थियों को आयु सीमा में 2 साल की छूट भी दी जाए। सेना भर्ती की पूरी प्रक्रिया में करीब 2 साल लगते है। अगर अभी कैम्प नहीं लगाए जाते हैं तो यह लाखों युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ होगा। pic.twitter.com/yAVczsQ0Zo
— Shyam Singh Yadav (@SSYadavMP) March 22, 2022