profilePicture

UP Nikay Chunav: गोरखपुर के पॉश इलाके में कीचड़ गंदगी से जीना मुहाल, कोई सुनने को नहीं तैयार

UP Nikay Chunav: गोरखपुर के पॉश इलाके संत झूलेलाल नगर वार्ड नंबर 74 के लोग अबकी बार नवयुवक और जुझारू प्रत्याशी चाहते हैं. संत झूलेलाल नगर वार्ड की दूरी गोरखनाथ मंदिर से महज 500 मीटर है. इस मोहल्ले के लोगों की माने तो पिछले 15 वर्षों से इस मोहल्ले में कोई विकास कार्य नहीं हुआ है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2023 8:06 PM
an image

UP Nikay Chunav: गोरखपुर के पॉश इलाके संत झूलेलाल नगर वार्ड नंबर 74 के लोग अबकी बार नवयुवक और जुझारू प्रत्याशी चाहते हैं. संत झूलेलाल नगर वार्ड की दूरी गोरखनाथ मंदिर से महज 500 मीटर है. इस मोहल्ले के लोगों की माने तो पिछले 15 वर्षों से इस मोहल्ले में कोई विकास कार्य नहीं हुआ है.इस वार्ड की जनता ने सड़क,नाली और पानी की समस्या को लेकर कई बार आवाज उठाया. लेकिन उनकी बातों को अनसुना कर दिया गया है. यहां के लोगों का कहना है कि बरसात के दिनों में उनके घरों में पानी घुस जाता है. आम दिनों में भी नालिया बज बजाई रहती हैं और नालियों का पानी सड़क पर आ जाता है. देखिए इस वार्ड की जनता इस निकाय चुनाव में कैसा पार्षद और मेयर चाहती है.

UP Nikay Chunav: गोरखपुर के संत झूलेलाल नगर वार्ड की जनता चाहती है बदलाव। UP। Gorakhpur। Politics

Next Article

Exit mobile version