UP Chunav 2022: यूपी के चुनावी समर में कूदे बिहार सरकार के मंत्री मुकेश सहनी को बड़ा झटका लगा है. मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी के यूपी में कद्दावर नेता चौधरी लोटन राम निषाद ने पार्टी छोड़ दिया है. लोटन राम निषाद ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सामने कांग्रेस का दामन थाम लिया है.
जानकारी के मुताबिक वीआइपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौधरी लोटन राम निषाद ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है. लोटन राम निषाद को मुकेश सहनी ने पार्टी के विस्तार का जिम्मा सौंपा था, हालांकि लोटन राम के जाने पर अभी तक मुकेश सहनी की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.
सपा से किए गए थे बर्खास्त- भगवान राम को लेकर दिए गए विवादित टिप्पणी कै बाद समाजवादी पार्टी ने उन्हें पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष पद से हटा दिया था, जिसके बाद चौधरी ल़ोटन राम निषाद ने वीआईपी का दामन थाम लिया था. वहीं अब ऐन चुनाव से पहले वे कांग्रेस में चले गए हैं.
इधर, मुकेश सहनी ने एक बार फिर यूपी में 160 सीटों पर चुनाव लड़ने की बात कही है. मुकेश सहनी ने कहा कि बिना गठबंधन के हम लोग चुनाव लड़ेंगे. यूपी दौरे पर आए सहनी ने कहा कि अगर यूपी में सरकार निषाद को आरक्षण दे देती है, तो फिर पार्टी विचार करेगी.