UP Election: यूपी में दागियों और बागियों की जुगाड़ से विपक्ष का चौधरी बनने की जंग- मुख्तार अब्बास नकवी
UP Election 2022: केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि, प्रदेश में दागियों और बागियों की जुगाड़ से विपक्ष का चौधरी बनने की जंग चल रही है. यूपी की जनता कभी भी कमीशन और भ्रष्टाचार को बढ़ावा नहीं देगी.
UP Election 2022: यूपी में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान का समय नजदीक आते ही राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. इस बीच केंद्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नकवी ने विपक्षी पार्टियों पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में दागियों और बागियों की जुगाड़ से विपक्ष का चौधरी बनने की जंग चल रही है. यूपी की जनता कभी भी कमीशन और भ्रष्टाचार को बढ़ावा नहीं देगी.
दागियों और बागियों की जुगाड़ से विपक्ष का चौधरी बनने की जंग- नकवी
केंद्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नकवी ने कहा कि, उत्तर प्रदेश में जनता कभी कहीं से भी कमीशन, भ्रष्टाचार को बढ़ावा नहीं देगी. दागियों और बागियों की जुगाड़ से विपक्ष का चौधरी बनने की जंग चल रही है. वो चाहते हैं कि उन्हें सत्ता की ताकत मिले और वे फिर से पहले की तरह की आराजकता शुरु कर सकें.
अपर्णा के बीजेपी में शामिल होने से सपा को झटका
इधर, आज यूपी की सियासत में एक बड़ा मोड़ आया है. सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के छोटे भाई की बहू अपर्णा यादव आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गई हैं. उन्होंने यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. अपर्णा 2017 के विधानसभा चुनाव में लखनऊ कैंट से सपा के टिकट पर चुनाव लड़ चुकी हैं, लेकिन इस चुनाव में वह बीजेपी की रीता बहुगुणा जोशी से हार गईं थी. अपर्णा यादव मुलायम सिंह यादव और साधना गुप्ता के छोटे बेटे प्रतीक यादव की पत्नी हैं.
Also Read: UP Chunav 2022 Live Updates: SP-RLD गठबंधन ने छपरौली में उम्मीदवार बदला, दिल्ली में भाजपा की बैठक शुरू
सपा विधायक शरदवीर सिंह ने भी पार्टी से दिया इस्तीफा
वहीं समाजवादी पार्टी को दूसरी झटका शाहजहांपुर की जलालाबाद विधानसभा से सपा विधायक शरदवीर सिंह के रूप में लगा है. उन्होंने टिकट न मिलने का कारण पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. विधायक ने जलालाबाद सीट से नीरज मौर्य को सपा का टिकट दिए जाने पर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव को त्यागपत्र सौंप दिया है.
यूपी में 10 फरवरी से मतदान
उत्तर प्रदेश में 18वीं विधानसभा के लिए सात चरणों में चुनाव होंगे. पहले चरण के लिए वोटिंग 10 फरवरी को होगी. इसके बाद दूसरे चरण के लिए 14 फरवरी, तीसरे 20 फरवरी, चौथे 23 फरवरी, पांचवे 27 फरवरी, छठे 3 मार्च और सातवें चरण के लिए 7 मार्च को वोटिंग होगी. 10 मार्च को मतगणना होगी.