लखनऊ: लखनऊ: माफिया मुख्तार अंसारी की तबीयत अचानक फिर बिगड़ गई है. उन्हें गंभीर हालत में गुरुवार शाम जेल से बांदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि वो बैरक में अचानक बेहोश हो गए थे. मुख्तार अंसारी को दो दिन पहले भी तबीयत खराब होने के कारण मेडिकल कॉलेज लाया गया था. जहां से जांच के बाद उन्हें वापस जेल भेज दिया गया था.
26 मार्च को भी बिगड़ी थी तबीयत
मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari News) की तबीयत बिगड़ने की सूचना मिलने के बाद जिला प्रशासन के अधिकारी बांदा जेल पहुंचे. आधे घंटे से अधिक समय तक अधिकारी जेल के अंदर रहे, इसके बाद मुख्तार अंसारी को एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. दो दिन पहले 26 मार्च को भी मुख्तार की तबीयत अचानक बिगड़ी थी. उस दिन भी उन्हें बांदा जेल से मेडिकल कॉलेज लाया गया था. जहां से जांच के बाद उसी दिन देर शाम वापस जेल भेज दिया गया था.
परिवार को दी गई सूचना
मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari News) की बीमारी की सूचना फैलने के बाद जिला प्रशासन और पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है. जेल में भी पुलिस की तैनाती की गई है. मुख्तार के परिवारीजनों को भी बीमारी के बारे में जानकारी दे दी गई है. मुख्तार अंसारी के वकील के अनुसार जिला प्रशासन उन्हें मरीज से मिलने नहीं दे रहा है. मुख्तार अंसारी को हार्ट अटैक की आशंका है.
26 को बेटे से नहीं हो पाई थी मुलाकात
इससे पहले 26 मार्च को जब मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari News) की तबीयत बिगड़ी थी, तब उनके बेटे उमर अंसारी ने प्रशासन पर मुलाकात न करने देने का आरोप लगाया था. वहीं मुख्तार के भाई अफजला अंसारी ने कहा था कि उन्हें खाने में जहर दिया गया था. हम सरकार के शुक्रगुजार हैं कि उन्हें समय पर इलाज मिला नहीं तो उनकी जान जा सकती थी.
Also Read: रामपुर-मुरादाबाद सीट सपा के गले की फांस बनी