लखनऊ: माफिया मुख्तार अंसारी की मौत (Mukhtar Ansari Death) के बाद उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आ गई है. उसकी मौत गुरुवार शाम को हुई थी. शुक्रवार को पांच डॉक्टरों के पैनल ने बांदा मेडिकल कॉलेज (Banda Medical College) में पोस्टमार्टम किया था. पोस्टमार्टम (Mukhtar Ansari Post Mortem) की वीडियो रिकार्डिंग और फोटोग्राफी भी कराई गई थी. शनिवार सुबह 10 बजे उसको गाजीपुर के कालीबाग में दफनाया गया था. अब मुख्तार की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई है.
बिसरा सुरक्षित, फोरेंसिक लैब भेजा जाएगा
मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari Death) का पोस्टमार्टम करने वाले पैनल में बांदा जिला अस्पताल (Banda District Hospital) से डॉ. एसडी त्रिपाठी, डॉ. महेश, डॉ. विकास, बांदा मेडिकल कॉलेज के डॉ. सुनील बंसल और एक पीजीआई का डॉक्टर शामिल थे. बताया जा रहा है कि डॉक्टरों ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट (Mukhtar Ansari Post Mortem) में मुख्तार अंसारी की मौत का कारण हार्ट अटैक बताया है. उसे जेल में आठ बजे के आस-पास हार्ट अटैक आया था. इस दौरान मुख्तार अंसारी की जांच जेल में अधिकारियों के सामने की जा रही थी. हार्ट अटैक के कारण बेहोश मुख्तार अंसारी को मेडिकल कॉलेज लाया गया था. जहां इलाज के बाद मृत घोषित कर दिया गया था. डॉक्टरों ने मीडिया को मौत का कारण हार्ट अटैक बताया है. वहीं बिसरा सुरक्षित रखने की बात कही गई है. इसे जांच के लिए फोरेंसिकल लैब लखनऊ भेजा जाएगा.
कब्रिस्तान के बाहर नारेबाजी करने वालों पर होगी कार्रवाई
उधर मुख्तार अंसारी के शव (Mukhtar Ansari Death) को कब्रिस्तान के अंदर ले जाने के दौरान वहां हुए हंगामें को जिला प्रशासन ने गंभीरता से लिया है. मुख्तार के समर्थकों की भीड़ ने कब्रिस्तान के गेट से अंदर घुसने का प्रयास किया था, तब पुलिस ने उन्हें रोक दिया गया था. इसके बाद कब्रिस्तान के बाहर नारेबाजी भी की गई थी. लेकिन पुलिस ने भारी भीड़ को काबू में करते हुए कब्रिस्तान के अंदर नहीं जाने दिया. इस मामले में गाज़ीपुर (Ghazipur) डीएम आर्यका अखौरी का कहना है कि जिन भी लोगों ने नारेबाजी की है, उन सबकी वीडियोग्राफी कराई गई है. जांच के बाद सबके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.
Also Read: मुख्तार अंसारी सुपुर्द ए खाक, समर्थकों की भीड़ बेकाबू