Loading election data...

Mukhtar Ansari News: मुख्तार अंसारी के बिसरा की जांच रिपोर्ट आई, अब होगा खुलासा कैसे हुई थी माफिया की मौत

मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari News) की 28 मार्च को बांदा जेल में तबीयत बिगड़ गई थी. उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज ले जाया गया था. जहां उसकी मौत हो गई थी. परिवारीजनों ने जेल प्रशासन पर जहर देकर मारने का आरोप लगाया था.

By Amit Yadav | April 23, 2024 1:00 PM
an image

लखनऊ: माफिया मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari News) को जेल में जहर दिया जा रहा था, या उसकी मौत स्वाभाविक थी, अब इसका खुलासा होगा. मुख्तार अंसारी के पोस्टमार्टम के बाद उसका बिसरा सुरक्षित रखा गया था. इस बिसरा की जांच फोरेंसिक लैब में की गई और जांच रिपोर्ट न्यायिक टीम को दी गई है. लेकिन अभी कोई इस पर बयान देने के लिए तैयार नहीं है. इस रिपोर्ट के आधार पर ही मुख्तार अंसारी की मौत के कारणों पर पड़ा पर्दा उठ सकेगा.

28 मार्च को हुई थी मौत
बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari News) की 28 मार्च को तबीयत बिगड़ गई थी. उसे बांदा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया था. मुख्तार के परिवारीजनों का आरोप था कि उसे जेल में धीमा जहर दिया जा रहा है, उसकी तबीयत बिगड़ रही है. मौत से दो दिन पहले भी उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. जहां आईसीयू में भर्ती करने के बाद उसे देर शाम डिस्चार्ज करके फिर से जेल भेज दिया गया था. इस पर भी परिवार वालों ने आपत्ति जताई थी और कहा था कि आईसीयू में भर्ती मरीज को अचानक डिस्चार्ज करके जेल भेजने का औचित्य क्या था.

डॉक्टरों-कर्मचारियों के दर्ज हो रहे हैं बयान
उधर मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari Death News) की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हार्ट अटैक की पुष्टि हो चुकी है. अब बिसरा की जांच रिपोर्ट में भी किसी तरह के जहर की पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन परिवार वालों के आरोप के बाद तीन स्तर से मुख्तार के मौत के मामले की जांच चल रही है. इसमें जेल के डॉक्टरों से लेकर कर्मचारियों तक से पूछताछ की गई है. सभी के बयान दर्ज किए जा रहे हैं. जांच टीमों ने जेल (Banda Jail) में मुख्तार की बैरक का भी निरीक्षण किया है. बैरक में अभी मुख्तार अंसारी का साामान रखा हुआ है. जांच के कारण उसे अभी परिवार को सौंपा नहीं गया है.

Exit mobile version