मुलायम सिंह यादव को पहली पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देने के लिए सैफई उमड़ा, अखिलेश यादव-डिंपल ने किया हवन
मुलायम सिंह यादव को पहली पुण्यतिथि पर सैफई में आयोजित कार्यक्रम में सपा नेताओं ने मुलायम सिंह यादव समाजवाद का प्रेरणापुंज बतया. कहा कि नेताजी न्याय और बराबरी के पक्षधर थे. वह हर मजदूर, दलित, वंचित, शोषित की मुखर आवाज थे, उनके विचारों का प्रकाशपुंज हमेशा हमें आलोकित करता है.
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की पहली पुण्यतिथि पर पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव सहित अन्य नेताओं सैफई में उनके समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि दी. अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘जो बसते हैं दिल में लोगों के वो जाकर भी कहीं न जाते हैं आपके सिद्धांतों और प्रयासों को नमन करते हुए उन्हें और भी साकार और सार्थक करने की वचनबद्धता के साथ श्रद्धांजलि.’
अखिलेश यादव ने नेताजी के प्रति अपनी श्रद्धांजलि देने पहुंचे लोगों का हाथ जोड़कर आभार जताया.
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने पिता की तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित किए. इस मौके पर रामगोपाल सिंह यादव अन्य नेता और सैफई परिवार के सदस्य मौजूद थे. रामगोपाल यादव ने कहा कि आज जिस तरह का आतंक फैला हुआ है सभी नेता जी को याद कर रहे हैं, हम सभी नेता जी को याद कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी नेता जी की नीतियों पर चलकर हो रहे अन्याय के खिलाफ आवाज उठाएगी और उससे लड़ेगी. कमजोर और वंचितों को नेता जी के विचारों और संघर्षों ने सत्ता तक पहुंचाया.
सपा की ओर इस मौके पर मुलायम सिंह यादव को समाजवाद का प्रेरणापुंज बताया गया. पार्टी ने कहा कि नेताजी न्याय और बराबरी के पक्षधर थे. वह हर मजदूर, दलित, वंचित, शोषित की मुखर आवाज थे, उनके विचारों का प्रकाशपुंज हमेशा हमें आलोकित करता है.
अपने नेताजी को श्रद्धांजलि देने के लिए सैफई में सुबह से ही लोगों की भीड़ उमड़ी हुई थी. इनमें बुजुर्गों से लेकर युवा शामिल थे.
सैफई के हर घर से मुलायम सिंह यादव का बेहद आम्तीय रिश्ता था. वह लोगों को नाम से पुकारते थे और मुख्यमंत्री, रक्षा मंत्री बनने के बाद भी उनका वही अंदाज था, इसलिए उन्होंने लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई.
सपा नेताओं ने कहा कि महान व्यक्तित्व, सरल ह्रदय और जमीन से सदा जुड़े रहे धरतीपुत्र मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि पर कोटि-कोटि नमन. हम हमेशा आपके दिखाए मार्ग पर चलते रहेंगे.
8
इस मौके पर सैफई में हवन कार्यक्रम भी किया गया, जिसमें अखिलेश यादव, डिंपल यादव, शिवपाल यादव, डिंपल यादव आदि शामिल हुए.
सैफई कुनबे ने मुलायम सिंह यादव की पहली पुण्यतिथि पर पितृपक्ष के मौके पर उनकी आत्मा शांति के लिए हवन किया.