20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुलायम परिवार की बेटी की शादी में एक मंच पर साथ आये मुलायम, शिवपाल, अखिलेश और रामगोपाल, देखें तस्वीरें

मुलायम परिवार की बेटी की शादी में समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के साथ मंच पर पूर्व मुख्यमंत्री व सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव उनके चाचा व प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव, रामगोपाल, बिहार के राजद नेता तेजस्वी यादव एवं पूर्व सांसद डिंपल यादव एक साथ नजर आये.

मुलायम परिवार की बेटी की शादी में समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के साथ मंच पर पूर्व मुख्यमंत्री व सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव उनके चाचा व प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव, रामगोपाल, बिहार के राजद नेता तेजस्वी यादव एवं पूर्व सांसद डिंपल यादव एक साथ नजर आये.

शादी के कार्यक्रम में रविवार को पूरा परिवार एक साथ नजर आया. विवाह की खुशी के बीच हर किसी की निगाह परिवार में आपसी संबंधों पर टिकी हुई थी. दोपहर लगभग एक बजे मुलायम सिंह यादव की नातिन दीपाली का जयमाल जिला फिरोजाबाद के जसराना के गांव फरीदा निवासी प्रो. अश्वनी यादव के साथ हुआ.

Undefined
मुलायम परिवार की बेटी की शादी में एक मंच पर साथ आये मुलायम, शिवपाल, अखिलेश और रामगोपाल, देखें तस्वीरें 3

वर-वधू के एक दूसरे को जयमाल पहनाने के बाद सर्वप्रथम आशीर्वाद देने के लिए सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव आगे आए. पिता के पीछे बेटे अखिलेश अपनी पत्नी डिंपल, चाचा शिवपाल प्रसपा अध्यक्ष और बिहार से आए लालू प्रसाद के बेटे तेजस्वी (राजद नेता) के साथ मंच पर पहुंचे. उसके बाद सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव परिवार के साथ खड़े हुए और सभी ने वर-वधू को आशीर्वाद दिया.

इन्होंने किया बरात का स्वागत
Undefined
मुलायम परिवार की बेटी की शादी में एक मंच पर साथ आये मुलायम, शिवपाल, अखिलेश और रामगोपाल, देखें तस्वीरें 4

बरात के आने से पहले सभी अतिथि पंडाल में पहुंच गए थे. फिरोजाबाद से आए प्रो. अश्वनी यादव बग्घी पर बैठकर अमिताभ बच्चन इंटर कालेज पर बारात 9 बजे लेकर पहुंचे. इसके बाद बारात हर्षोल्लास के साथ द्वार पर पहुंची. पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव के पिता अभयराम सिंह यादव ने स्वागत किया.

किसी कारणों से शादी में शामिल होने के लिए बिहार के राजद नेता लालू प्रसाद यादव व राबड़ी देवी नहीं आए. उनके बड़े पुत्र तेजस्वी यादव अपनी छोटी बहनों के साथ शादी में शरीक हुए. लालू की बड़ी बेटी मीसा भारती के आने की भी चर्चा थी, लेकिन वे नहीं आ सकीं.

Also Read: 1 जुलाई से शुरू होगी चार धाम यात्रा, इन शर्तों के साथ मिलेगी शामिल होने की अनुमति

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें