Loading election data...

ऑनलाइन धर्मांतरण मामले में मुंबई कोर्ट ने आरोपी शाहनवाज को ट्रांजिट रिमांड पर भेजा, अब गाजियाबाद लाएगी पुलिस

ऑनलाइन धर्मांतरण के मामले में मुंबई कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए आरोपी ऑनलाइन धर्मांतरण के मामले में को 15 जून तक ट्रांजिट रिमांड पर भेज दिया है. अब यूपी पुलिस बद्दो को लेकर गाजियाबाद आएगी.

By Radheshyam Kushwaha | June 12, 2023 1:31 PM

लखनऊ. गाजियाबाद में नाबालिग के धर्मांतरण से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. ऑनलाइन धर्मांतरण के मामले में मुख्य आरोपी शाहनवाज मकसूद खान उर्फ बद्दो (23) को आज कोर्ट में पेश किया किया. कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए आरोपी को 15 जून तक ट्रांजिट रिमांड पर भेज दिया है. अब यूपी पुलिस बद्दो को लेकर गाजियाबाद आएगी. गाजियाबाद पुलिस ने बद्दो का ट्रांजिट रिमांड मांगा था.

आरोपी बद्दो को लेकर आज रात तक गाजियाबाद पहुंचेगी पुलिस

गाजियाबाद पुलिस आयुक्त अजय कुमार मिश्रा ने कहा कि बद्दो से पूछताछ के बाद ही धर्मांतरण मामले की सभी कड़ियां जुड़ सकेंगी और सभी सवालों के जवाब मिल सकेंगे. उम्मीद है कि पुलिस टीम उसे लेकर सोमवार रात तक गाजियाबाद पहुंचेगी. बता दें कि शाहनवाज मकसूद खान उर्फ बद्दो को रविवार को महाराष्ट्र पुलिस ने रायगढ़ जिले के अलीबाग स्थित लॉज से गिरफ्तार किया था. उसे आज कोर्ट में पेश किया गया था.

ठाणे से गाजियाबाद सड़क मार्ग से लेकर आएगी पुलिस

जानकारी के अनुसार, ऑनलाइन गेमिंग की आड़ में धर्मांतरण सिंडिकेट के सरगना खान शहनवाज मकसूद उर्फ बद्दो की ट्रांजिट रिमांड मंजूर हो गई है. गाजियाबाद पुलिस ने कोर्ट को बताया कि हम बद्दो को ठाणे से गाजियाबाद सड़क मार्ग से लेकर जाएंगे. यहां से लेकर जाने और कोर्ट में पेश करने तक करीब 3 दिन का समय लगेगा. इस पर कोर्ट ने कहा कि मुल्जिम को रास्ते में खाना-पानी, दवाई की दिक्कत न हो, उसकी सुरक्षा का ख्याल रखा जाए. आज ही कुछ देर में गाजियाबाद पुलिस बद्दो को लेकर महाराष्ट्र के ठाणे से रवाना होगी.

Also Read: UP News: योगी सरकार ने बाघों की मौत पर लिया बड़ा एक्शन, फील्ड डायरेक्टर समेत हटाए गए कई कर्मचारी
कैसे खुला ये धर्मांतरण सिंडिकेट?

गाजियाबाद के राजनगर में रहने वाले एक जैन परिवार ने 30 मई को पुलिस थाने में शिकायत की. बताया कि मेरा 17 वर्षीय बेटा जिम जाने की बात कहकर मस्जिद में पांचों वक्त की नमाज पढ़ने जाता है. मैंने बेटे से पूछताछ की तो उसने इस्लाम धर्म कुबूलने की बात स्वीकारी. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर 4 जून को मस्जिद के मौलवी अब्दुल रहमान को गिरफ्तार किया. मोबाइल और लैपटॉप की जांच में पुलिस को पता चला कि धर्मांतरण कराने वाला गैंग ऑनलाइन गेमिंग एप पर एक्टिव है. पुलिस जांच में इसका सरगना खान शहनवाज मकसूद उर्फ बद्दो की पता चला, जो महाराष्ट्र में मुम्ब्रा इलाके का रहने वाला है. 11 जून को पुलिस ने बद्दो को महाराष्ट्र से धर दबोचा है.

Next Article

Exit mobile version