Lucknow: गोमतीनगर नगर निगम के डंपिंग यार्ड में लगी भीषण आग, कई गाड़ियां जलकर राख, मौके पर फायर ब्रिगेड
Lucknow Fire: राजधानी लखनऊ में फन मॉल के पीछे नगर निगम के डम्प यार्ड में भीषण आग लग गई है. मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई है. कूड़े और गाड़ियों में लगी है. फिलहाल अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.
Lucknow Fire: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज अलग-अलग जगहों पर भीषण आग लग गई है. गोमतीनगर फन मॉल के पीछे नगर निगम के डंपिंग यार्ड में भीषण आग लग गई है. मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई है. कूड़े और गाड़ियों में आग लगी है. फिलहाल अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.
नगर निगम के डंपिंग यार्ड में गुरुवार शाम भीषण आग लग गई. इससे कई पुरानी गाड़ियां जल गई. अग्निशमन विभाग की कई गाड़ियां आग बुझाने में लगी हुई है. नगर निगम की जेसीबी मशीनें कबाड़ गाड़ियों को हटाने में लगी हुई हैं. ताकि आग पर काबू पाया जा सके. सात जेसीबी मशीनें कबाड़ गाड़ियों को आग वाले हिस्से से हटाकर अलग कर रही हैं. इन गाड़ियों में आग की वजह से धमाके भी हो रहे हैं. नगर आयुक्त सहित नगर निगम के सभी अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है.
नगर निगम के स्क्रैप यार्ड में लगी आग, मामला संदिग्ध, होगी जांच pic.twitter.com/mNcrxnezex
— अमित यादव/हम भारत के लोग (@amityadav26) February 23, 2023
बताया जा रहा है कि आग लगने से करीब 12-13 गाड़ियां जल कर राख हो गई है. सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं.
आग पर पाया गया काबू
अधिकारियों ने बताया कि करीब 2 घंटे में आग पर काबू पा लिया गया है. पुलिस और नगर निगम की टीम भी मौके पर मौजूद हैं. आशंका यह कि नशे में धुत लोगों के द्वारा आग लगाई गई है.
बसंत विहार कॉलोनी में लगी आग
आपको बता दें लखनऊ के मड़ियांव थाना क्षेत्र स्थित बसंत विहार कॉलोनी में आग लग गई. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विनीत मिश्र के घर में आज दोपहर सिलेंडर फटने से आग लग गई. तिलक समारोह के दौरान खाना बनाते समय सिलेंडर में आग लग गई. इस दौरान घर का आधे से ज्यादा सामान जलक राख हो गया.
शादी से एक दिन पहले घर में सिलेंडर फटने से आग लग गई. चार सिलेंडर में एक साथ आग लग गई. इस दौरान एक सिलेंडर फट गया. आग से बचने के डर से घरवालों ने छत से छलांग लगा दी. घर के 5 सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराय गया है. लीकेज की वजह से सिलेंडरो में आग लगी है. बताया जा रहा है कि छत से कूदने से एक युवती का पैर टूट गया. मौके पर दमकल की चार गाड़ियां पहुंच गई और आग पर पर काबू पा लिया.