17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lucknow News: लखनऊ में सिनेमा हॉल में फिल्म देखना अब होगा महंगा, नगर निगम बढ़ाएगा चार गुना टैक्स

लखनऊ नगर निगम ने शहर के सिनेमा हॉलों पर अधिक कर लगाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है, इस निर्णय का उद्देश्य नगर निकाय के राजस्व को बढ़ावा देना है.

यूपी की राजधानी लखनऊ में सिनेमा प्रेमियों के लिए बुरी खबर सामने आ रही है. लखनऊ नगर निगम (एलएमसी) ने शहर के सिनेमा हॉलों पर अधिक कर लगाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है, इस निर्णय का उद्देश्य नगर निकाय के राजस्व को बढ़ावा देना है. फिलहाल नगर निगम प्रति शो 25 रुपये टैक्स वसूलता है, लेकिन इसे बढ़ाकर करीब 100 रुपये करने का प्रस्ताव रखा है. जिसके लिए एक कमेटी का गठन किया जाएगा. लखनऊ की मेयर सुषमा खरकवाल ने गुरुवार को कहा कि सिनेमा हॉल पर टैक्स की समीक्षा कई सालों से नहीं की गई थी, इसलिए इसकी समीक्षा करना जरूरी है. लखनऊ शहर के सभी मल्टीप्लेक्स थिएटर में रोजाना करीब 350 शो चलते हैं. ऐसे में अधिकारियों ने कहा कि अगर टैक्स की दरें बढ़ाई गईं तो एलएमसी चार गुना अधिक राजस्व अर्जित करेगी.

फैसला लेने से पहले सलाह ली जानी चाहिए थी- यूपी सिनेमा फेडरेशन

वहीं यूपी सिनेमा फेडरेशन के एक पदाधिकारी ने कहा कि फैसला लेने से पहले कम से कम हमसे सलाह ली जानी चाहिए थी. इसका असर निश्चित तौर पर आम आदमी पर पड़ेगा. अगर सिनेमाघरों पर अधिक भुगतान करने के लिए दबाव डाला जाता है, तो उन्हें टिकट की कीमतें बढ़ानी होंगी. बता दें कि इससे पहले साल 2018 में भी सिनेमाघरों में शो पर टैक्स बढ़ाए जाने का प्रावधान लाया गया था. जिसे प्रति शो 25 रुपये से सीधे 600 रुपए कर दिया गया था. फिलहाल विरोध के कारण इसे लागू नहीं किया जा सका. इस फैसले के लागू होते ही लखनऊ के सिनेमाघरों में इसका असर देखने को मिलेगा. टैक्स दरों में वृद्धि होने से सिनेमाघरों के टिकट के दाम बढ़ जाएंगे, जो सीधे तौर पर ग्राहकों को परेशान करेंगे.

Also Read: UP News: उन्नाव में चार बच्चों की मौत करंट से नहीं जहर से हुई थी, पिता ने कबूला गुनाह, जानें पूरा मामला
लखनऊ विश्वविद्यालय के 104वें स्थापना दिवस पर सुरों से सजेगी शाम

नैक में ए प्लस प्लस ग्रेड पाने वाला और देश के बेहतरीन शिक्षण संस्थानों में शुमार लखनऊ विश्वविद्यालय 103 वर्षों की यात्रा पूरी कर शनिवार को 104वें साल में प्रवेश करेगा. 150 वर्ष से भी पुराने शैक्षणिक इतिहास वाले लविवि में शनिवार को धूमधाम से स्थापना दिवस समारोह मनाया जाएगा. इस दौरान होने वाले सांस्कृतिक आयोजन में सुरों से शाम सजेगी. विवि के स्थापना दिवस समारोह में मुख्य अतिथि केंद्रीय उच्च शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी होंगी. अध्यक्षता राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करेंगी. कार्यक्रम में राजनीति, विज्ञान, सिविल सेवा, न्यायपालिका व पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवा दे रहे विवि के सात पूर्व छात्रों को सम्मानित किया जाएगा. इनमें इसरो की वरिष्ठ वैज्ञानिक ऋतु करिधाल, वैज्ञानिक डॉ. अश्वनी कुमार सिंह, न्यायमूर्ति एआर मसूदी असम के पुलिस महानिदेशक ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह, चार्टर्ड अकाउंटेंट मुकेश कुमार शुक्ला, नेपाल के सांसद रमेश लेखक, न्यूज एंकर व पत्रकार प्रतीक त्रिवेदी शामिल हैं. कार्यक्रम में विवि की कॉफी टेबल बुक लॉन्च की जाएगी. सांस्कृतिक आयोजन के दौरान प्रो. मधुरिमा लाल बेगम अख्तर की गजलें पेश करेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें