17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर निकाय चुनाव: देशभक्ति में महानगरों पर भारी छोटे शहर,साक्षरता में टॉपर जिलों की वोटिंग में 3rd डिवीजन

नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण में नगर निगम से अधिक नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत क्षेत्र के वोटरों ने मतदान कर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन किया है.

Up Nikay Chunav: ” एक नागरिक के रूप में देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाना ही सच्ची देशभक्ति है ”. किसी विद्वान की इस टिप्पणी को नगर निकाय चुनाव से जोड़कर देखें तो बेहतर शिक्षा और सुविधा संसाधन वाले बड़े शहरों (नगर निगम क्षेत्र) से अधिक देशभक्त छोटे शहरों के लोग हैं. नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण में नगर निगम से अधिक नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत क्षेत्र के वोटरों ने मतदान कर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन किया है.

बागपत ,मऊ , अमेठी , हमीरपुर ने किया टॉप

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अंतरिम रिपोर्ट (शाम 5 बजे )बताती है कि राज्य में दूसरे चरण में सबसे अधिक मतदान बागपत में हुआ है. यहां 62.72 प्रतिशत वोटरों ने अपने मत के अधिकार का प्रयोग किया है. इसके अलावा कानपुर देहात (62.28 %),मऊ में (61.17 %) अमेठी (60.48 %) तथा हमीरपुर (61.09 %) टॉपर रहे हैं.

साक्षरता में नंबर वन मतदान  में फिसड्डी

2011 की जनगणना के अनुसार उत्तर प्रदेश की राज्य की साक्षरता दर में उत्तर प्रदेश की कुल साक्षरता दर 67.72 प्रतिशत है, जिसमें पुरुष सरक्षरता दर 77.3 प्रतिशत तथा स्त्री साक्षरता दर 57.2 प्रतिशत है. राज्य की जितनी साक्षरता दर है उस दर से तुलना करें तो वोटरों ने नगर निकाय चुनाव में अपने मत के अधिकार का प्रयोग नहीं किया है. यूपी में सबसे अधिक गौतमबुद्ध नगर की साक्षरता 80.12 % है. यहां 50.27 प्रतिशत मतदान हुआ है. दूसरे नंबर पर साक्षर जिला कानपुर नगर हैं. यहां के 79.65 फीसदी लोग साक्षर हैं लेकिन मतदान करने में केवल 39.07 प्रतिशत ने भाग लिया.

गाजियाबाद में 41.92 फीसदी मतदान, बदायूं रहा बेहतर

78.95 % साक्षरता वाले औरैया में 58.01 फीसद वोटिंग हुईं. 78.41 % साक्षर इटावा ने 50.93 फीसदी तथा राज्य में सबसे अधिक साक्षर जिलों में पांचवे नंबर पर आने वाले जिला गाजियाबाद के लोगों ने मात्र 41.92 फीसदी मतदान किया. गाजियाबाद की साक्षरता 78.07% फीसदी है. इसके विपरीत राज्य के न्यूनतम साक्षरता दर वाले जिलों में आने वाला बदायूं ने भी अपनी साक्षरता दर 51.29 % से अधिक स्कोर वोटिंग में किया है. बदायूं में 54.89 प्रतिशत मतदान हुआ है.

नगर पालिका – पंचायत वाले तीन जिलों में 50  % कम वोटिंग

नगर निकाय में नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों वाले जिला की बात करें तो केवल तीन जिला ऐसे हैं जहां 50 फीसदी से कम मतदान हुआ है. सोनभद्र में 49.54 प्रतिशत,फर्रूखाबाद में 49.98 तथा मिर्जापुर में 48.94 प्रतिशत मतदान हुआ है. हालांकि यह आंकड़े महानगरों में नगर निगम के लिए हुए मतदान से अधिक हैं.शाहजहांपुर को छोड़कर किसी भी नगर निगम में 50 फीसदी वोटिंग नहीं हुई है.

नगर निगम में मतदान की स्थित

– शाहजहाँपुर में 59.92 प्रतिशत

– अयोध्या में 49.98 प्रतिशत

– अलीगढ़ में 46.02 प्रतिशत

– बरेली में 46.75 प्रतिशत मतदाऩ

– मेरठ में 45.59 प्रतिशत मतदान

– गाजियाबाद में 41.92 प्रतिशत

– कानपुर नगर में 39.07 प्रतिशत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें