सोशल मीडिया पर वायरल यूपी की अधिकारी बिटिया कौन है, जिसकी तसवीर ढूंढ रहे यूजर्स?
पासिंग आउट परेड की सलामी सीएम योगी आदित्यनाथ ने ली. पासिंग आउट परेड में अलीगढ़ की सुकन्या शर्मा सर्वांग सबसे बेहतरीन रही. उन्हें सीएम योगी ने स्वोर्ड ऑफ ऑनर दिया.
उत्तर प्रदेश पुलिस को 72 डिप्टी एसपी मिल गए हैं. सोमवार को डॉ. बीआर अंबेडकर पुलिस एकेडमी के मैदान में पासिंग आउट परेड के बाद यूपी नवनियुक्त अधिकारी मिले हैं. बड़ी बात है 72 में 17 महिला डिप्टी एसपी हैं. पासिंग आउट परेड की सलामी सीएम योगी आदित्यनाथ ने ली. पासिंग आउट परेड में अलीगढ़ की सुकन्या शर्मा सर्वांग सबसे बेहतरीन रही. उन्हें सीएम योगी ने स्वोर्ड ऑफ ऑनर दिया.
पिछले साल 20 अक्टूबर को मुरादाबाद के डॉ. बीआर अंबेडकर पुलिस एकेडमी में डिप्टी एसपी के 86वें बैच की ट्रेनिंग शुरू हुई. आउटडोर और इंडोर ट्रेनिंग पूरी करने बाद 72 डिप्टी एसपी का बैच ड्यूटी के लिए तैयार हो गया है. पासिंग आउट पैरेड के दौरान अधिकारियों के परिवार वाले भी मौजूद रहे. पासिंग आउट पैरेड के बाद परिवार वालों ने अधिकारियों के साथ तसवीरें ली. कई लोग सेल्फी भी लेते देखे गए.
Father receives salute from his daughter
Apeksha Nimbadia, PPS (Dy SP, UP Police) passed out today from Dr BR Academy, UP Police, Moradabad after completing her training. pic.twitter.com/NQPVYkMtBo
— Anish Singh (@anishsingh21) November 1, 2021
पासिंग आउट पैरेड की एक तसवीर ने सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोरी. यूपी पुलिस की डिप्टी एसपी अपेक्षा निम्बाडिया ने जब पिता को सैल्यूट किया तो सभी उन्हें देखते रहे. उनके पिता आईटीबीपी डीआईजी एपीएस निम्बाडिया ने बेटी के सैल्यूट का जवाब सैल्यूट से दिया. इस दौरान अपेक्षा निम्बाडिया की मां बिमलेश निम्बाडिया भी मौजूद रहीं. उन्होंने बिटिया नेहा को ट्रेनिंग पूरी करने पर आशीर्वाद दिया. यह मौका इसलिए खास रहा कि नेहा के पिता और दादा भी देश सेवा से जुड़े हुए रहे हैं.
Also Read: प्रयागराज को मिला एक और तोहफा, अब ‘मिनी मुंबई’ इंदौर के लिए डायरेक्ट फ्लाइट से करें सफर
अपेक्षा ने गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय ग्रेटर नोएडा से साल 2015 में फर्स्ट क्लास में बीटेक पास किया था. उन्होंने साल 2018 में नेट जेआरएफ भी पास किया था. अपेक्षा के पिता आईटीबीपी में कार्यरत हैं तो उनके दादा वनी सिंह जाट रेजीमेंट से ऑनरेरी कैप्टन पद से रिटायर हुए थे. उनका परिवार मूल रूप से उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले का रहने वाला है. बिटिया के पासिंग आउट परेड के बाद हापुड़ में भी खुशी है.