13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aligarh News: मुरी एक्सप्रेस की माल बोगी में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, अलीगढ़ स्टेशन पर रोक कर पाया काबू

Aligarh News: अलीगढ़ से लखनऊ की ओर जा रही मुरी एक्सप्रेस की पार्सल बोगी में शनिवार को शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. इससे कई पॉर्सल जल गए.घटना से हड़कंप मच गया और रेलवे जंक्शन पर अफरा—तफरी मच गई. आनन फानन में फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया.

Aligarh News: अलीगढ़ से लखनऊ की ओर जा रही मुरी एक्सप्रेस की पार्सल बोगी में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. इससे कई पॉर्सल जल गए.घटना से हड़कंप मच गया और रेलवे जंक्शन पर अफरा-तफरी मच गई. आनन फानन में फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया. इस दौरान जीआरपी और आरपीएफ के आलाधिकारी मौजूद रहे. जिस पार्सल बोगी में आग लगी थी. उसमें से सामानों को निकालने के बाद बोगी को अलग कर ट्रेन को रवाना किया गया. बताया जा रहा है कि चाइना की बैटरी और चार्जर से आग लगी थी. मामले की जांच की जा रही है.

Aligarh News: Parcel bogie of Muri Express going from Aligarh to Lucknow caught fire due to short circuit. Due to this, many parcels were burnt. The incident created a stir and there was chaos at the railway junction. In a hurry, the fire brigade team reached the spot and the fire was brought under control. During this, officers of GRP and RPF were present. The parcel bogie which caught fire. After removing the goods from it, the bogie was separated and the train was dispatched. It is being told that the fire broke out from China’s battery and charger. The case is being investigated.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें