Loading election data...

Muzaffar Nagar News: मुजफ्फर नगर में टीचर को नशे में धुत हेड कांस्टेबल ने मारी गोली, मौत

मुजफ्फर नगर (Muzaffar Nagar News) में यूपी बोर्ड की कापियों की सुरक्षा में लगे नशे में धुत हेड कांस्टेबल ने एक शिक्षक की कार्बाइन से गोलिया बरसाकर हत्याकर दी गई. ये सभी वाराणसी से मुजफ्फर नगर पहुंचे थे.

By Amit Yadav | March 18, 2024 12:30 PM

मुजफ्फरनगर: यूपी बोर्ड की कॉपी (UP Board Copy) जमा कराने वाराणसी से मुजफ्फर नगर (Muzaffar Nagar News) पहुंचे एक शिक्षक को उसके साथ सुरक्षा ड्यूटी में आए हेड कांस्टेबल ने काबाईन से गोली मार दी. कार्बाइन से फायरिंग में शिक्षक धर्मेंद्र को कई गोलिया लगने की बात सामने आई है. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. आरोपी हेड कांस्टेबल चंद्र प्रकाश को गिरफ्तार कर लिया गया है. चंदौली निवासी शिक्षक के परिवार को घटना की सूचना दी गई है.

वाराणसी से निकले थे यूपी बोर्ड की कॉपी बांटने
मुजफ्फर नगर पुलिस के अनुसार शिक्षक धर्मेंद्र अपने एक साथी शिक्षक संतोष कुमा, दो चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी जितेंद्र मौर्य और कृष्ण प्रताप, सुरक्षा ड्यूटी में एक सब इंस्पेक्टर नागेंद्र चौहान और हेड कांस्टेबल चंद्र प्रकाश के साथ वाराणसी से यूपी बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा की कॉपियां लेकर 14 मार्च को वाराणसी से निकले थे. रास्ते में प्रयागराज, शाहजहांपुर, पीलीभीत, मुरादाबाद, बिजनौर में कॉपियां देते हुए वो 17 मार्च की रात को मुजफ्फर नगर के एसडी इंटर कॉलेज पहुंचे थे. रात को कॉलेज का गेट बंद होने के कारण वह गाड़ी में बाहर ही रुके हुए थे.

नशे में था हेड कांस्टेबल
मुजफ्फर नगर पुलिस के अनुसार एसआई नागेंद्र चौहान और शिक्षक संतोष कुमार गाड़ी में आगे बैठे हुए थे. जबकि शिक्षक धर्मेंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल चंद्र प्रकाश और दोनों चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पीछे बैठे थे. हेड कांस्टेबल शराब के नशे में था और वो लगातार सभी को परेशान कर रहा था. वो बार बार चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों से सुरती तंबाकू मांग रहा था और किसी को सोने नहीं दे रहा था. जब शिक्षक धर्मेंद्र कुमार ने उसे मना किया तो हेड कांस्टेबल ने उस पर फायरिंग कर दी. जिससे धर्मेंद कुमार पुत्र राजकुमार राम निवासी रामगढ़ चंदौली बुरी तरह घायल हो गए. सिविल लाइन पुलिस शिक्षक को लेकर जिला अस्पताल पहुंची, जहां उन्हें मृत घोषितकर दिया गया. पुलिस सभी लोगों हिरासत में लेकर शस्त्र भी कब्जे में लेकर मामले की जांच कर रही है.

शिक्षकों ने मूल्यांकन बंद किया, प्रदर्शन मुजफ्फर नगर में शिक्षक धर्मेंद्र कुमार की हत्या से आक्रोश फैल गया है. शिक्षकों ने मूल्यांकन कार्य ठप कर दिया है. लखनऊ में जुबली इंटर कॉलेज में शिक्षकों ने मूल्यांकन कार्य बंद करके विरोध प्रदर्शन भी शुरू कर दिया है. शिक्षक गेट पर एकत्र होकर नारेबाजी कर रहे हैं. आरोपी पुलिस कांस्टेबल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version