20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योगी जी माफ करना, गलती म्हारे से हो गई, मुजफ्फरनगर में हाथ में तख्ती लेकर थाने पहुंचा फरार अपराधी

मुजफ्फरनगर जनपद के मंसूरपुर थाना पुलिस के एनकाउंटर के डर से लूट का आरोपी बदमाश खुद थाने आत्मसमर्पण करने पहुंच गया. ये अपराधी अपने हाथ में एक तख्ती लेकर आया था, जिसमें अपराध से तौबा करने और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से माफ करना की गुजारिश की गई थी.

Lucknow: योगी सरकार में अपराधियों को पुलिस मुठभेड़ का डर सताने लगा है. उमेश पाल हत्याकांड में नामजद अतीक अहमद जहां गुजरात से यूपी आने में डर रहा है, वहीं कई अपराधी हाथ में तख्ती डालकर थानों पर पहुंचने लगे हैं. प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में ऐसा ही मामला सामने आया है.

मुजफ्फरनगर जनपद के मंसूरपुर थाना पुलिस के एनकाउंटर के डर से लूट का आरोपी बदमाश खुद थाने आत्मसमर्पण करने पहुंच गया. ये अपराधी अपने हाथ में एक तख्ती लेकर आया था, जिसमें अपराध से तौबा करने और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से माफ करना की गुजारिश की गई थी.

इसके साथ ही बदमाश ने भविष्‍य में कभी भी अपराध नहीं करने की बात कही. ये शातिर मंगलवार रात हुई पुलिस मुठभेड़ के दौरान फरार हो गया था. लेकिन, अपराधियों के साथ पुलिस के सलूक को देखते हुए इसे एनकांउटर का डर सताने लगा और कुछ घंटों बाद ही तख्ती लेकर थाने आत्मसमर्पण करने पहुंच गया.

Also Read: राम मंदिर: जल्द खत्म होगा इंतजार, अगले साल जनवरी में गर्भगृह में विराजमान होंगे रामलला, जानें कितना हुआ काम

पुलिस के मुताबिक अपराधी अंकुश राजा निवासी गांव गोयला थाना शाहपुर ने अपने दो अन्य साथियों अजय और वंश छोकर के साथ मिलकर थाना मंसूरपुर क्षेत्र और थाना रतनपुरी क्षेत्र में अलग-अलग बाइक लूट की दो वारदातों को अंजाम दिया था.

थाना मंसूरपुर पुलिस ने बीती रात मुठभेड़ के दौरान अजय और वंश छोकर को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि अंकुश राजा फरार हो गया था. अपने दो साथियों के साथ हुई मुठभेड़ के बाद डर की वजह से अंकुर जान बचाने के लिए आत्मसमर्पण करने पहुंच गया. थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी बदमाश पहले से लूट के मामले में वांछित रहा है. उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें