23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वतंत्रदेव सिंह का वाल्मीकि समाज ने किया विरोध, कहा- कभी बस्ती में नहीं आए विधायक, अब क्यों आ रहे?

UP Election 2022: वाल्मीकि समाज के लोगों का कहना है कि बीजेपी ने उनका उत्पीड़न किया है. विधायक विक्रम सैनी एक भी दिन उनकी बस्ती में नहीं आए. अब वह वोट मांगने के लिए दलित बस्तियों में जा रहे हैं.

UP Election 2022: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह बुधवार को मुजफ्फरनगर जिले के दौरे पर थे. इस दौरान वाल्मीकि समाज के लोगों ने उनके काफिले को देखकर जमकर नारेबाजी की. उन्होंने बीजेपी का विरोध किया. साथ ही, हाथरस की घटना और स्थानीय विधायक के रवैये पर भी नाराजगी जतायी.

दरअसल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह मुजफ्फरनगर के खतौली विधानसभा में बीजेपी प्रत्याशी और वर्तमान विधायक विक्रम सैनी के समर्थन में डोर-टू़-डोर प्रचार कर रहे थे. इसी दौरान उन्हें वाल्मीकि समाज के लोगों का विरोध का सामना करना पड़ा.

दरअसल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह मुजफ्फरनगर के खतौली विधानसभा में बीजेपी प्रत्याशी और वर्तमान विधायक विक्रम सैनी के समर्थन में डोर-टू़-डोर प्रचार कर रहे थे. इसी दौरान उन्हें वाल्मीकि समाज के लोगों का विरोध का सामना करना पड़ा.

बीजेपी ने किया उत्पीड़न

वाल्मीकि समाज के लोगों का कहना है कि बीजेपी ने उनका उत्पीड़न किया है. विधायक विक्रम सैनी एक भी दिन उनकी बस्ती में नहीं आए. अब वह वोट मांगने के लिए दलित बस्तियों में जा रहे हैं.

मुजफ्फरनगर बना व्यापार का गढ़

वहीं, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा कि मोदी और योगी सरकार में मुजफ्फरनगर अपराध की जगह व्यापार का गढ़ बन रहा है. यह जिला अब निवेशकों की पहली पसंद बन गया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार सबका साथ, सबका विश्वास मंत्र के साथ काम कर रही है. जनता के विकास के लिए कई योजनाओं को संचालित किया है.

मुजफ्फरनगर में बिछा हाईवे का जाल

स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा कि मुजफ्फरनगर में आज हाईवे का जाल बिछ गया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के बनने से यह जिला दिल्ली के और नजदीक आ गया है.

Posted By: Achyut Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें