Lucknow : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में खेत से लौट रहे यूट्यूबर फरमानी नाज़ के चचेरे भाई की देर शाम चाकू से गोद कर हत्या कर दी गई. इस वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. हमलावरों ने चाकू से ताबड़तोड़ कई वार किए. जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. घटना रतनपुरी थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर माफी की है.
दरअसल, मोहम्मदपुर माफी निवासी 20 वर्षीय खुर्शीद पुत्र वली हसन शनिवार देर शाम खेत से लौट रहा था. घर से करीब डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर जब वह रतनपुरी सालावा मार्ग पर पहुंचा तो अचानक अज्ञात लोगों ने उसके ऊपर चाकू से हमला कर दिया. जिससे खुर्शीद गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
खुर्शीद के रिश्तेदार फरमान ने बताया कि घटना देर श्याम की है. खुर्शीद को खेत से आकर नमाज पढ़ने जाना था. खुर्शीद पर घर से 150 मीटर दूरी पर हमला हुआ. वह टहलने रतनपुरी सालावा मार्ग गया था, तभी हमलावर आए और पहले तो खुर्शीद की गर्दन के पास बल्लम मारा. जब वह बच लग गया तो फिर कमर में मारा. इसके बाद चाकू से कई जगह वार किया.
इसी बीच उसने दूसरे भाई को फोन किया और कहा- भइया मुझे बचा लो, तीन लड़के आए थे बाइक पर. मुझे मारकर चले गए. हम भागकर मौके पर पहुंचे तो देखा खुर्शीद की गर्दन से काफी खून निकल रहा था. जबकि उसके शरीर पर भी चाकू से 8-10 वार किए गए थे. वहीं, आरोपी मेरठ वाली रोड की तरफ भागकर चले गए. इसके बाद खुर्शीद को अस्पताल लेकर गए. जहां उनकी मौत हो गई. शाहरुख ने कहा कि किसी से कोई रंजिश नहीं है. फरमानी नाज उनके ताऊ की लड़की है. इस घटना से उसका कोई लेना-देना नहीं है. हम इंसाफ चाहते हैं. मारने वाले तीन व्यक्ति बताए जा रहे हैं.
देहाती सिंगर और मशहूर यूट्यूबर फरमानी नाज खुर्शीद की रिश्ते में चचेरी बहन लगती हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है. अभी तक हत्या आरोपियों का कोई सुराग नहीं लगा है. खुर्शीद अविवाहित था. उसके उसके पांच भाई और तीन बहन है.
मोहम्मदपुर माफी गांव के प्रधान प्रवेज़ ने कहा, मृतक खुर्शीद गांव में टहल रहा था. घर से करीब 150 मीटर की दूरी पर ही उस पर हमला किया गया. वह सिंगर फरमानी नाज के चाचा का लड़का है. मृतक के परिजनों को इंसाफ मिलना चाहिए और जुर्म करने वालों को सजा मिलनी चाहिए.
बुढ़ाना के सीओ हिमांशु गौरव ने बताया कि हत्यारोपियों की तलाश में पुलिस की 3 टीमें गठित की गई है. पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. आरोपियों की तलाश जारी है. एसपी अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया, पुलिस हत्याकांड मामले में रंजिश के एंगल पर भी जांच कर रही है.
फरमानी नाज पेशे से सिंगर हैं. वे मुजफ्फरनगर की रहने वाली हैं. उनके घर में काम-काज के दौरान गाए हुए गाने के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे, जिसके बाद उनकी गायकी की चर्चा होने लगी. यूट्यूब पर उनके लाखों की संख्या में फैन हैं. वे इंडियन आइडल सीजन-12 में भी दिखाई दी थीं. हाल ही में वे हर-हर शंभू गाना गाकर सुर्खियों में आईं थी.
जिसके बाद देवबंद के उलेमाओं ने उनके खिलाफ फतवा जारी किया था. उन्होंने कहा था कि इस्लाम में नाच-गाना हराम है. इसके बाद फरमानी नाज ने उलेमाओं को जवाब दिया था कि जब मेरे पति ने मुझे छोड़ दिया था, तब ये उलेमा कहां थे. ये उलेमा इस्लाम के नाम पर महिलाओं के हर काम को हराम बता देते हैं. ये बताइए महिलाएं जाएं तो कहां जाएं.
फरमानी उलेमाओं के फतवे पर कहती हैं कि मैं जिन तकलीफों से गुजरी हूं, उसका अंदाजा इन उलेमाओं को नहीं है. मेरा पति मेरे साथ बैठकर दूसरी लड़की से बात करता था. रोकने पर मुझे मारता था, यही नहीं एक पत्नी के होते हुए उसने दूसरी शादी कर ली, तब इन उलेमाओं को इस्लाम की याद क्यों नहीं आई.