UP News: नो कर्फ्यू-नो दंगा, यूपी में सब चंगा, सीएम योगी ने कहा-रंगदारी न फिरौती यूपी नहीं किसी की बपौती
UP News: योगी ने कहा कि नो कर्फ्यू-नो दंगा, यूपी में सब चंगा. रंगदारी न फिरौती, यूपी नहीं है अब किसी की बपौती. उन्होंने कहा कि अब यूपी में माफिया-अपराधी अतीत हो गए हैं.
UP Nikay Chunav 2023: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने निकाय चुनाव 2023 का आगाज कर दिया है. इस दौरान सीएम योगी आदित्यानाथ ने अपने भाषण के माध्यम से 2017 से पहले के उत्तर प्रदेश की तस्वीरें दिखाने का प्रयास किया. सीएम ने कहा कि यूपी में अब माफिया अतीत हो गए हैं. योगी ने कहा कि नो कर्फ्यू-नो दंगा, यूपी में सब चंगा. रंगदारी न फिरौती, यूपी नहीं है अब किसी की बपौती. उन्होंने कहा कि अब यूपी में माफिया-अपराधी अतीत हो गए हैं. उत्तर प्रदेश अब सुरक्षा-खुशहाली और रोजगार का प्रतीत बन रहा है. माफिया के इलाज के लिए पुलिस पर्याप्त है. बेटियां पहले जब पढ़ने के लिए दूर जाने के लिए मजबूर रहती थीं. मां बाप के मन में चिंता रहती थी. सहारनपुर से महापौर पद के लिए सुयोग्य चिकित्सक को हम आपके बीच लेकर आए हैं, जो यहां की सभी बीमारियों का उपचार करेंगे. माफिया के उपचार के लिए हमारी पुलिस ही काफी है.
यूपी उपद्रव का नहीं, उत्सव का हैसीएम योगी ने कहा कि पहले यूपी में सिर्फ दंगा-फसाद होते थे. अब यूपी विकास के लिए जाना जा रहा है. ये बातें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को जनता रोड स्थित महाराज सिंह डिग्री कॉलेज मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहीं. सीएम योगी ने कहा कि अब यूपी की तस्वीरें बदल गयी है. यूपी उपद्रव का नहीं, उत्सव का है. सीएम योगी आदित्यानाथ ने कहा कि प्रदेश मे माफियाओं गुंडों से निपटने के लिए यूपी पुलिस है. यहां किसी को उपद्रव को मौका नहीं मिलेगा. सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ है. सहारनपुर में विकास की गाड़ी तेजी से दौड़ी है. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में लगातार प्रदेश आगे बढ़ रहा है. सीएम ने कहा कि सहारनपुर में अब व्यापारी और महिला दोनों सुरक्षित हैं. युवाओं के लिए सरकार बेहतर योजनाएं ला रही है ताकि तमंचे छोड़ हाथों में स्मार्टफोन हों.
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में आज सहारनपुर विकास की एक नई आभा के साथ… pic.twitter.com/PgMYOdGiEd
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) April 24, 2023
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मैं सहारनपुर से चुनाव प्रचार की शुरुआत करने आया हूं. आदि शक्ति मां शाकुम्भरी देवी की धरा को नमन करता हूं. सहारनपुर युवा, व्यापारी, उद्यमी, किसानों का जनपद है. मैं यहां बार बार आता हूं. मैंने सहारनपुर को नजदीक से देखा है, पहले बिजली नहीं आती थी. दंगे होते थे, कनेक्टिविटी नहीं थी. लखनऊ की दूरी 8-10 घंटे लगते थे. आज सहारनपुर विकास की चमक से चमकता है. पहले डिग्री के लिए युवाओं को मेरठ जाना पड़ता था, अब युवाओं को यहां मां शाकुंभरी विश्विद्यालय से डिग्री मिलेगी, जीवन भर डिग्री पर मां शाकुंभरी की फोटो उसके सफलता को आशीर्वाद देती रहेंगी. 2017 से पहले सहारनपुर में दंगे करवाए जाते थे. सिख भाइयों को दंगो की आग में झोंका जाता था.