24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इटावा में नायब तहसीलदार के जाते ही उनकी पत्नी बन गईं साहब, फरियाद सुनीं- फाइलें खंगाली, वीडियो हो गया वायरल

अधिकारी की कुर्सी पर बैठी महिला को सभी 'साहब' समझ रहे थे. वीडियो के वायरल होने के बाद पता चला कि वह साहब नहीं, उनकी पत्नी हैं. अब प्रशासन ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है.

लखनऊ.‘सैयां भए कोतवाल, अब डर काहे का’ यह कहावत उत्तर प्रदेश के एक जिला इटावा में चरितार्थ हो गई है. सदर तहसील पहुंची नायब तहसीलदार की पत्नी पति की अनुपस्थिति में उनकी कुर्सी पर बैठ गयीं. फरियाद लेकर आए लोगों की जिन समस्याओं को नायब तहसीलदार को निस्तारण करना था, उन आवेदनों को लेकर लेागों की फरियाद सुन लीं. फरियादी उनको ही ‘साहब’ समझ रहे थे. वीडियो के वायरल होने के बाद मामले का खुलासा हुआ है.

नायब तहसीलदार बोले, वह बीमार थे,  आफिस में नहीं थी दूसरी कुर्सी  

वायरल वीडियो को लेकर तहसील प्रशासन चुप है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वायरल वीडियो दो दिन पुराना है. नायब तहसीलदार सदर के न्यायिक कक्ष लोगों की समस्याएं सुनती नजर आ रही , फाइलों का काम करती नजर आ रही महिला नायब तहसीलदार संदीप सिंह की पत्नी बताई जा रही हैं. हालांकि प्रभात खबर वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. वहीं संदीप कुमार सिंह ने पूरे मामले में सफाई दी है. उनका कहना था कि तबीयत बिगड़ी होने से वे दवा लेने के गए थे. उनके जाते ही पत्नी बाजार करके कार्यालय पहुंच गईं, कोई दूसरी कुर्सी न होने के कारण वह उनकी कुर्सी पर बैठ गयीं. सरकारी काम करने का आरोप बेबुनियाद है.

जांच के बाद कार्रवाई करेंगे : एसडीएम

अधिकारी की गैर मौजूदगी में उनकी पत्नी द्वारा फरियाद सुनने का मामला आला अधिकारियों के संज्ञान में है. एसडीएम (सदर) विक्रम सिंह राघव ने वीडियो के आधार पर जांच की बात कही है. मीडिया से बात करते हुए एसडीएम ने कहा कि मामले की जांच चल रही है. जांच के बाद ही नियमानुसार आगे की कार्यवाही की जाएगी. नायब तहसीलदार ने सफाई में कहा है कि तबीयत ठीक नहीं होने पर वह दवा लेने चले गये थे. उनके जाते ही पत्नी कार्यालय पहुंच गयीं. वहां फरियादी भी थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें