14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Har Ghar jal Mission: यूपी में पानी सप्लाई की जिम्मेदारी निभा रहीं ग्रामीण महिलाएं, बनी पंप ऑपरेटर

घर की चहारदीवारी तक सीमित ग्रामीण महिलाएं अब गांव में पानी की सप्लाई का मोर्चा संभाल रहीं हैं. नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग ने ग्रामीण महिलाओं को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है. राज्य सरकार की पहल पर प्रशिक्षित महिला पंप ऑपरेटर अपने ही गांव में कार्य करेंगी.

लखनऊ: घूंघट और पर्दे में रहने वाली ग्रामीण महिलाएं अब घर से निकलकर गांव में पानी की सप्लाई की जिम्मेदारी संभाल रहीं हैं. जल जीवन मिशन की हर घर जल योजना ने चहारदीवारी में रहने वाली इन ग्रामीण महिलाओं को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है. ग्रामीण महिलाएं पंप हाउस से सुबह और शाम घर-घर तक पानी पहुंचाने का जरिया बनी हैं. अब ये महिलाएं अपने ही गांव में पानी की सप्लाई देने का कार्य कर रही हैं.

जल जीवन मिशन के तहत नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग प्रदेश में सैकड़ों महिलाओं को प्रशिक्षि‍त कर रहा है. ग्रामीण महिलाओं को पंप ऑपरेटर का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इनमें से कई महिलाओं ने तो पंप ऑपरेटर के रूप में विभिन्न जिलों में पानी की सप्लाई का मोर्चा भी संभाल लिया है. राज्य में कुल 1 लाख 16 हजार से अधिक ग्रामीण महिलाओं व युवाओं को पंप ऑपरेटर का प्रशिक्षण दिया जा चुका है.

महिलाओं की भागीदारी को मजबूत करने के लिए प्रत्‍येक ग्राम पंचायत में महिलाओं को भी पंप ऑपरेटर का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इनकी तैनाती इनके अपने ही गांव में की जा रही है. महिलाएं पंप ऑपरेटर का प्रशिक्षण लेकर निश्चित आय प्राप्त करेंगी. इन महिला पंप ऑपरेटर का कार्य गांव में पानी की सप्लाई अच्छी तरह से देना, वोल्ट्ज मीटर, एम्पेयर मीटर लाइट, फिल्टर, मोटर पंप के रख-रखाव का उचित ध्यान रखना है. यूपी की प्रत्येक ग्राम पंचायत से 2 लोगों को पंप ऑपरेटर कार्य का प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

प्रशिक्षुओं को मिल रही निशुल्‍क पंप ऑपरेटर टूल किट

विभाग की ओर से प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षुओं को एक विशेष पंप ऑपरेटर टूल किट निशुल्‍क दी जा रही है. जिसमें 300 एमएम का पाइप, 130 एमएम का वॉयर कटर, 200 एमएम का पिलर, 100 एमएम का स्‍क्रू ड्राइवर टू इन वन, विंच सेट और टेस्‍टर है.

अयोध्या निवासी नीलम ने बताया कि एक साल पहले मुझे जल जीवन मिशन के तहत पंप ऑपरेटर का प्रशिक्षण दिया गया. जिसके बाद मुझे अपने ही गांव में रोजगार का अवसर मिला है. इस मिशन से न सिर्फ मेरे घर में नल से स्वच्छ पेयजल पहुंचा है बल्कि मुझ जैसी तमाम महिलाओं को रोजगार भी मिला है.

अयोध्या निवासी उर्मिला यादव ने बताया कि जल जीवन मिशन की हर घर जल योजना से ग्रामीण परिवारों के घरों में स्वच्छ पेयजल की धार पहुंचने से महिलाओं की पानी से जुड़ी बरसों की समस्या का अंत हुआ है. इस योजना ने महिलाओं के जीवन में सकारात्मक प्रभाव डाला है. इसके तहत पंप ऑपरेटर का प्रशिक्षण मुझे मिला है, जिससे आज आर्थिक तौर पर भी मैं सशक्त हो गयी हैं.

योगी सरकार की ओर से गांव-गांव में तैनात महिला पंप ऑपरेटर यूपी में नारी सशक्तिकरण का अनुपम उदाहरण है. जल जीवन मिशन के माध्‍यम से ग्राम पंचायतों में प्रशिक्षण कार्यक्रमों के जरिए महिलाओं के लिए रोजगार के अनेक अवसर सृजित हुए हैं. महिला पंप ऑपरेटर्स गांव की दूसरी महिलाओं के लिए प्रेरणास्‍त्रोत बनी हैं.

स्वतंत्र देव सिंह, जल शक्ति मंत्री, उत्तर प्रदेश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें