Bakrid 2023: बकरीद पर मस्जिदों में अदा हुई नमाज, इबादत के बाद शुरू हुआ कुर्बानी का सिलसिला

Bakrid 2023: कुर्बानी के जज्बे के साथ ईद-उल-अजहा पर बृहस्पतिवार को अल्लाह की बारगाह में लाखों सिर सजदे में झुके. प्रदेश भर में बकरीद पर अकीदतमंदों ने नमाज अदा की. राजधानी लखनऊ में ईद-उल-अजहा की सबसे बड़ी जमात ऐशबाग ईदगाह में अदा की गई.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2023 4:41 PM

Bakrid 2023: कुर्बानी के जज्बे के साथ ईद-उल-अजहा पर बृहस्पतिवार को अल्लाह की बारगाह में लाखों सिर सजदे में झुके. प्रदेश भर में बकरीद पर अकीदतमंदों ने नमाज अदा की. राजधानी लखनऊ में ईद-उल-अजहा की सबसे बड़ी जमात ऐशबाग ईदगाह में अदा की गई. इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने नमाज पढ़ाया. शिया समुदाय की सबसे बड़ी जमात आसिफी मस्जिद में अदा हुई. यहां मौलाना सैयद सरताज हुसैन की इमामत में ईद-उल-अजहा की नमाज सुबह 11 बजे अदा की गई. गोरखपुर की मस्जिदों में गुरुवार की सुबह 7:00 बजे से ही ईद उल अजहा की नमाज अदा की गई. ईद उल अजहा की नमाज सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद नजर आई. भारी संख्या में मस्जिदों में मुस्लिम समाज के लोग पहुंचकर ईद उल अजहा की नमाज अदा कर देश में अमन और शांति के साथ भाईचारे की दुआ मांगी. नमाज के बाद एक दूसरे को गले लगाकर ईद की बधाई भी दी.

Next Article

Exit mobile version