UP Politics: निकाय चुनाव में पार्टी के खराब प्रदर्शन से नराज मायावती ने संगठन में किया बड़ा फेरबदल

UP Politics: हाल में संपन्न निकाय चुनाव में बुरी हार और फजीहत के बाद बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने संगठन में बड़ा फेरबदल किया है. वेस्ट यूपी प्रभारी पद समाप्त कर दिया. अब तीन तीन मंडलों या उससे कम मंडल पर जोन कोऑर्डिनेटर बनाए हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2023 5:39 PM

UP Politics: हाल में संपन्न निकाय चुनाव में बुरी हार और फजीहत के बाद बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने संगठन में बड़ा फेरबदल किया है.वेस्ट यूपी प्रभारी पद समाप्त कर दिया. अब तीन तीन मंडलों या उससे कम मंडल पर जोन कोऑर्डिनेटर बनाए हैं.पूर्व एमएलसी प्रदीप जाटव को फिलहाल संगठन से हटा दिया है. वेस्ट यूपी के अभी तक प्रभारी रहे समशुद्दीन राइन का कद कम कर दिया. पूर्व प्रदेशाध्यक्ष मुनकाद अली को तवज्जो देकर जिम्मेदारी बढ़ाई और उन्हें वेस्ट यूपी की तरफ सक्रिय किया है. हर विधानसभा क्षेत्र में एक जिला सचिव को प्रभारी बनाया है. निकाय चुनाव में उम्मीद के मुताबिक रिजल्ट नहीं आने से मायावती खफा थीं. उन्‍होंने सबसे पहले 16 मई को मेरठ के जोन कोऑर्डिनेटर पूर्व मंत्री प्रशांत गौतम को पार्टी से बाहर निकाला. उसके बाद पूरे प्रदेश के निकाय चुनाव की समीक्षा 18 मई को लखनऊ में की. इसके बाद शुक्रवार को फेरबदल कर शनिवार को फेरबदल की लिखित जानकारी प्रभावित लोगों और सभी जिलों को भेज दी गई. वेस्ट यूपी के ज्यादातर जिलों में शनिवार को मायावती की नई व्यवस्था की लिखित जानकारी पहुंच गई

Next Article

Exit mobile version