UP Chunav 2022: स्वामी प्रसाद मौर्या से मेरे व्यक्तिगत रिश्ते: नसीमुद्दीन सिद्दीकी

स्वामी प्रसाद मौर्या के सपा में जाने की बात पर कहा कि कई बार हमारे पास बुलावा आया है. मैं सभी दलों का सम्मान करता हूं. यूपी कांग्रेस में भी लोग लगातार शामिल हो रहे हैं. हम जल्द ही बड़ा धमाका करेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2022 5:35 PM

UP Chunav 2022: कांग्रेस के मीडिया प्रभारी नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने मंगलवार को कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य से मेरे व्यक्तिगत रिश्ते हैं. उनके साथ मेरी बैठक भी हुई थी. उन्होंने जो फैसला लिया है वह सोच समझकर लिया होगा. लेकिन मैं कांग्रेस में था और वहीं रहूंगा

कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस में स्वामी प्रसाद मौर्या के सपा में जाने की बात पर कहा कि कई बार हमारे पास बुलावा आया है. मैं सभी दलों का सम्मान करता हूं. यूपी कांग्रेस में भी लोग लगातार शामिल हो रहे हैं. हम जल्द ही बड़ा धमाका करेंगे.

Also Read: UP Chunav 2022: यूपी के संग्राम में शरद पवार की एंट्री, सपा के साथ एनसीपी का गठबंधन, किया यह ऐलान

उन्होंने कहा कि हम दूसरे दलों में भी सेंध लगा रहे हैं. हमारा कुनबा लगातार बढ़ता जा रहा है. चुनाव में हम चौंकाने वाले नतीजे देंगे. मंगलवार को पूर्व एंकर निदा अहमद और समाजसेवी रजा अहमद ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है. नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि दोनों नेताओं के शामिल होने से कांग्रेस को मजबूती मिलेगी.

Also Read: Swami Prasad Maurya: भाजपा को UP में चुनाव से पहले जोर का झटका, इस्तीफा देकर स्वामी प्रसाद साइकिल पर सवार

Next Article

Exit mobile version