नेशनल हेराल्ड केस: लखनऊ में ED के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल, पुलिस ने कार्यकर्ताओं को किया गिरफ्तार
नेशनल हेराल्ड केस : राजधानी लखनऊ में भी कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदर्शन किया. लखनऊ में कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता और नेता पार्टी कार्यलय पर पहुंत कर विरोध प्रदर्शन किया. पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है.
नेशनल हेराल्ड केस के मामले में प्रवर्तन निदेशालय राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से आज पूछताछ करने के लिए बुलाया है. वहीं राहुल गांधी के समर्थन में देशभर में कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदेशन कर रहे हैं.
राजधानी लखनऊ में भी कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदर्शन किया. लखनऊ में कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता और नेता पार्टी कार्यलय पर पहुंत कर विरोध प्रदर्शन किया. पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है.
राजधानी लखनऊ (Lucknow) में कांग्रेस के प्रदर्शन से पहले पुलिस ने कांग्रेस की विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्र मोना और वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी को सुबह 7 बजे से हाउस अरेस्ट कर लिया है.
पुलिस ने पहले ही कांग्रेस कार्यालय में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया था. लखनऊ में कांग्रेस दफ्तर से लेकर ईडी दफ्तर तक मार्च को पुलिस ने इजाजत नहीं दी है. पुलिस ने नोटिस दी है कि लखनऊ धारा 144 लागू है इसलिए प्रदर्शन नहीं किया जा सकता है.
बता दें कि नेशनल हेराल्ड केस को लेकर ईडी के सामने राहुल गांधी की पेशी को लेकर आज जबरदस्त सियासी हलचल है. पूरे देश में कांग्रेस कार्यकर्ता राहुल गांधी के समर्थन में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.