National Herald Case: नेशनल हेराल्ड केस के मामले में प्रवर्तन निदेशालय राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से आज पूछताछ करने के लिए बुलाया है. वहीं राहुल गांधी के समर्थन में देशभर में कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदेशन कर रहे हैं. राजधानी लखनऊ में भी कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे है. लखनऊ में कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं और नेताओं का हुजूम पार्टी कार्यलय पर पहुंचा. फिलहाल पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने पहले ही कांग्रेस कार्यालय में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया था.
बता दें कि पुलिस ने पहले लखनऊ के हुसैनगंज स्थित कांग्रेस कार्यालय पर नोटिस लगा दिया था. नोटिस में पुलिस ने पहले की इस बात की जानकारी दे दी थी कि शहर में किसी भी तरह की प्रदर्शन की अनुमति पार्टी के नेताओं की ओर से नहीं ली गयी है. अगर कांग्रेस के नेता प्रदर्शन और मार्च निकालते हैं तो पुलिस उनपर आवश्क कार्रवाई करेगी. इस संबंध में संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) कमिश्नरेट लखनऊ द्वारा जनपद लखनऊ में पूर्व से ही धारा 144 तत्काल प्रभाव से लागू की गई है.
Also Read: UP News: फर्जी प्रमाणपत्र के सहारे 15 साल से नौकरी कर रहे 10 जेलकर्मी बर्खास्त, सैलरी की होगी वसूली
वहीं विरोध प्रदर्शन करते हुए कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है. पुलिस वैन पर चढ़ते हुए कार्यकर्ता सोनिया गांधी और राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे लगाते रहे. बता दें कि राहुल की पेशी से पहले कई कांग्रेस नेता हाउस अरेस्ट किये गए हैं. लखनऊ में कांग्रेस विधानमंडल दल नेता आराधना मिश्रा मोना और नसीमुद्दीन को हाउस अरेस्ट किया गया. दरसल, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी और सोनिया गांधी को पूछताछ के लिए बुलाया है. राहुल गांधी को 2 जून को पेश होना था, लेकिन वे विदेश में थे, ऐसे में उस वक्त पूछताछ में शामिल नहीं सके थे. उधर, सोनिया गांधी कोरोना संक्रमित होने की वजह से अब तक ईडी के सामने पेश नहीं हुई हैं. अब उन्हें 23 जून को पूछताछ के लिए बुलाया गया है.