25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस, चुनाव आयोग ने जारी की गाइडलाइन

भारत निर्वाचन आयोग ने 25 जनवरी 2022 को 12वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाए जाने का निर्देश दिया है. आयोग के अनुसार इस दिन को संपूर्ण देश में चुनाव को समावेशी, सुगम और सहभागी बनाने की मूल भावना को लेकर मनाया जाएगा.

By Prabhat Khabar News Desk | January 24, 2022 8:18 PM

भारत निर्वाचन आयोग ने एक मजबूत लोकतंत्र और इसमें सबकी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए 25 जनवरी 2022 को 12वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाए जाने का निर्देश दिया है. आयोग के अनुसार इस दिन को संपूर्ण देश में चुनाव को समावेशी, सुगम और सहभागी (Making Election Inclusive, Accessible and Participative) बनाने की मूल भावना को लेकर मनाया जाएगा. साथ ही मतदाताओं को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान हेतु अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ भी दिलायी जाएगी.

पूरे प्रदेश में उत्तर प्रदेश विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के संदर्भ में मतदाता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. जिससे मतदान के प्रति मतदाताओं में जागरूकता आए और सबकी भागीदारी से हमारे देश में लोकतंत्र को मजबूती मिले. मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जनपद लखनऊ में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान गोमती नगर में किया जायेगा.

उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के उद्देश्य के अनुरूप 25 जनवरी को संपूर्ण प्रदेश में आयोग की ओर से निर्धारित थीम पर कोविड-19 की गाइडलाइन के अनुरूप मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इसके लिए सभी मंडलायुक्तों, जिला निर्वाचन अधिकारियों/जिलाधिकारियों को जहां तक संभव हो सके, ऑनलाइन मोड पर इस उत्सव को मनाने के लिए निर्देश दिए गए हैं.

उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में गणमान्य व्यक्तियों के साथ वयोवृद्ध, दिव्यांग, ट्रांसजेंडर और महिलाओं एवं नवयुवकों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी. इस दिन प्रदेश भर में स्कूल/कॉलेजों में छात्र/छात्राओं के बीच निबंध प्रतियोगिता और वाद-विवाद प्रतियोगिता भी आयोजित की जायेंगी.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस संबंधी कार्यक्रम और क्रिएटिव को अधिक से अधिक सोशल मीडिया हैंडल्स/वेबसाइट्स में #NVD2022 का प्रयोग करते हुए अपलोड करने की अपील की है. आयोग ने निर्देश दिए हैं कि इस दिन मतदाताओं को जागरूक करने के लिए पोस्टल बैलट, मतदेय स्थलों पर उपलब्ध सुविधाएं, ईवीएम, वीवीपैट, वोटर हेल्पलाइन एप और एथिकल वोटिंग की जानकारी से संबंधित फिल्म/प्रदर्शनी को दिखाया जाए और प्रत्येक पोलिंग स्टेशन पर बीएलओ की ओर से नए मतदाताओं को वोटर कार्ड उपलब्ध कराया जाए.6

Posted By Ashish Lata

Next Article

Exit mobile version