Special Report: रामलीला के डांस डायरेक्टर शम्सुर रहमान, ऐसे इंसान से बनती है भारत की गंगा-जमुना तहजीब
रामलीला समिति उनका बहुत सम्मान करती है और उन्हें बहुत प्यार देती है. अभी उनकी क्लास में 25 बच्चे हैं, जो राजधानी के अलग-अलग इलाकों से उनके पास डांस सीखने के लिए आते हैं. यहां देखिए लखनऊ से हमारी स्पेशल रिपोर्ट.
Lucknow Ramleela: पिछले दो साल से रामलीला में नृत्य निर्देशन सैयद शम्सुर रहमान नावेद हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल बने हुए हैं. कभी नावेद को विरोध बहुत झेलना पड़ता था. लेकिन, मंच पर जब उन्हें सम्मान मिलता है तो बहुत खुश होते हैं. रामलीला समिति उनका बहुत सम्मान करती है और उन्हें बहुत प्यार देती है. अभी उनकी क्लास में 25 बच्चे हैं, जो राजधानी के अलग-अलग इलाकों से उनके पास डांस सीखने के लिए आते हैं. यहां देखिए लखनऊ से हमारी स्पेशल रिपोर्ट.