20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरनगर: नवाजुद्दीन सिद्दीकी के परिवार में 100 करोड़ की संपत्ति के विवाद में अब 7 मार्च को सुनवाई

नवाजुद्दीन सिद्दीकी के परिवार में संपत्ति का विवाद उनके पिता नवाबुद्दीन सिद्दीकी के निधन के बाद शुरू हुआ है. भाइयों के बीच बुढ़ाना के पैतृक मकान और दुकानों के बंटवारे को लेकर अभी तक आपस में सुलह नहीं हो सकी है. ऐसे में अब अदालत ने उन्हें अगली तारीख दी है.

Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में चर्चित फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी के परिवार में करीब 100 करोड़ रुपए की पैतृक संपत्ति को लेकर विवाद में शुक्रवार को सुनवाई हुई. नवाजुद्दीन सिद्दीकी के छोटे भाई शमशुद्दीन ने संपत्ति बंटवारे की मांग करते हुए सिविल जज सीनियर डिवीजन कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. कोर्ट ने नवाजुद्दीन की माता महरुन्निशा सहित परिवार के अन्य सदस्यों को नोटिस जारी किया है. इस प्रकरण में अब सिविल जज सीनियर डिवीजन की कोर्ट में अगली सुनवाई 7 मार्च 2024 को होगी. फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी के परिवार में एक ओर विवाद खड़ा हो गया है. इस बार नवाजुद्दीन सिद्दीकी के छोटे भाई शमशुद्दीन सिद्दीकी ने पैतृक संपत्ति का बंटवारा करने की मांग की है. वरिष्ठ अधिवक्ता खुर्शीद फारूकी ने बताया कि कस्बा बुढ़ाना में अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी के पिता नवाबुद्दीन के नाम करोड़ों की संपत्ति थी. नवाबुद्दीन के निधन के बाद संपत्ति की मौजूदा वारिस उनकी पत्नी मेहरुनिशा हैं. उन्होंने बताया कि संपत्ति के वारिस और अभिनेता नवाजुद्दीन के भाई की ओर संपत्ति बंटवारे का एक मामला 17 नवंबर 2023 को सिविल जज सीनियर डिवीजन कोर्ट में डाला गया था. कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई के लिए वादी शमशुद्दीन की माता मेहरुनिशा और भाई नवाजुद्दीन सिद्दीकी सहित बाकी सात वारिसों को नोटिस जारी किया है.

पैतृक मकान और दुकानों को लेकर है विवाद

वादी के अधिवक्ता खुर्शीद फारूकी ने बताया कि शुक्रवार को प्रकरण की सुनवाई सिविल जज सीनियर डिवीजन में हुई. इस दौरान प्रतिवादी अदालत में हाजिर नहीं हुए. इस पर अदालत की ओर से अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी समेत सभी आठ प्रतिवादियों को नोटिस जारी किए गए हैं. बताया जा रहा है कि संपत्ति में बुढ़ाना का पैतृक मकान और 21 दुकानें हैं. इनकी कीमत करोड़ों में है. परिवार में ये विवाद नवाजुद्दीन सिद्दीकी के पिता नवाबुद्दीन सिद्दीकी के निधन के बाद शुरू हुआ है. भाइयों के बीच बुढ़ाना के पैतृक मकान और दुकानों के बंटवारे को लेकर अभी तक आपस में सुलह नहीं हो सकी है. ऐसे में अब अदालत ने उन्हें अगली तारीख दी है. सात मार्च को दोनों पक्ष कोर्ट में अपनी बात रखेंगे.

Also Read: यूपी से 10 हजार निर्माण श्रमिक भेजे जाएंगे इजराइल, हर जनपद के इच्छुक लोगों का होगा चयन, लाखों में वेतन
इन लोगों को जारी किया गया है नोटिस

वादी शमासुद्दीन ने जो वाद दायर कराया है, उसके आधार पर सिविल जज सीनियर डिवीजन कोर्ट ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी, उनकी माता मेहरूनिशां, भाई अयाजुद्दीन, फैजुद्दीन, माजूद्दीन, अलमासुद्दीन, मिनाजुद्दीन के अलावा बहन शामिया को नोटिस भेजे हैं.

भाई ने पैतृक संपत्ति को लेकर किया ये दावा

प्रापर्टी बंटवारे के लिए सिविल कोर्ट में वाद दायर करने वाले शमशुद्दीन सिद्दीकी के मुताबिक उनके पिता अपने जीवित रहते हुए पैतृक संपत्ति सभी सात भाइयों और बहन तथा मां के बीच बराबर बंटवारे की बात कहते थे. एक तरह से यह उनकी जुबानी वसीयत थी. बताया कि पिता के निधन के बाद से उन्हें संपत्ति बंटवारे की जरूरत महसूस हो रही थी. पैतृक संपत्ति की कीमत लगभग 100 करोड़ से ज्यादा है, जिनमें कस्बा बुढ़ाना में कई मकान, दुकानें और मार्केट तथा अन्य संपत्ति हैं. प्रापर्टी बंटवारे को लेकर उन्होंने वाद दायर किया है. अब मामले का समाधान कोर्ट के जरिए होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें