Career News: एयरफोर्स में भर्ती होना है तो एनसीसी एयर विंग दिखाएगी रास्ता, कैडेट के लिये आवेदन शुरू

एयर विंग में एनसीसी कैडेट के रूप में नामांकन के लिए 24 वर्ष और उससे कम उम्र के संभावित छात्र-छात्राएं आवेदन कर सकते हैं. लखनऊ विश्वविद्यालय, यूपीटीयू (लखनऊ क्षेत्र) से संबद्ध किसी भी कॉलेज से स्नातक प्रथम वर्ष, 03 वर्ष का डिप्लोमा, बीटेक होना चाहिए.

By Amit Yadav | July 13, 2023 6:11 PM

लखनऊ: इंडियन एयरफोर्स (Indian Air Force) में कॅरियर बनाने की इच्छा रखने वालों के लिये अच्छी खबर है. 5 यूपी एयर स्क्वाड्रन एनसीसी में लड़के-लड़कियों को कैडेट के रूप में शामिल होने का मौका उपलब्ध कराया गया है. पंजीकरण फार्म 24 जुलाई से मिलेंगे और फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त है.

एनसीसी एयर विंग में भर्ती का मौका

एयर विंग में एनसीसी के कैडेट के रूप में नामांकन के लिए आयु 24 वर्ष और उससे कम उम्र के संभावित छात्र-छात्राएं आवेदन कर सकते हैं. आवेदक को लखनऊ विश्वविद्यालय, यूपीटीयू (लखनऊ क्षेत्र) से संबद्ध किसी भी कॉलेज से स्नातक प्रथम वर्ष, 03 वर्ष का डिप्लोमा, बीटेक होना चाहिए. इंटरमीडिएट स्तर पर साइंस स्ट्रीम के छात्रों को प्राथमिकता दी जाएगी.

Also Read: UP News: इटावा लायन सफारी में शेरनी सोना ने शावकों को दूध पिलाना छोड़ा, अभी नहीं खुली हैं आंखें
24 जुलाई से मिलेगा फार्म

पंजीकरण फॉर्म 24 जुलाई 2023 से किसी भी कार्य दिवस पर 09.00 बजे से 13.00 बजे तक सीधे 5 (यूपी) एयर स्क्वाड्रन एनसीसी सी-896/ई, महानगर एक्सटेंशन, पुराने आरटीओ कार्यालय के पास, लखनऊ से प्राप्त किए जा सकते हैं. टेलीफोन नंबर 0522-4018222 पर अधिक जानकारी के लिये संपर्क किया जा सकता है.

तीन साल तक होता प्रशिक्षण

एनसीसी कैडेटों को सामान्य और सैन्य उन्मुख विषयों पर तीन साल तक प्रशिक्षित किया जाता है. प्रशिक्षण के दूसरे और तीसरे वर्ष के अंत में आयोजित परीक्षाओं में उत्तीर्ण होने पर क्रमशः ‘बी’ और ‘सी’ प्रमाण पत्र दिया जाता है. एनसीसी के पाठ्यक्रम में माइक्रोलाइट विमान उड़ाना, एयरो मॉडलिंग, छोटे हथियारों से फायरिंग सहित हथियार प्रशिक्षण, साहसिक गतिविधियां, व्यक्तित्व विकास, सामाजिक सेवा गतिविधियां आदि शामिल हैं. युवा आदान-प्रदान कार्यक्रमों के दौरान योग्य कैडेटों को विदेशों में देश का प्रतिनिधित्व करने के अवसर दिया जाता है.

सी सर्टिफिकेट को सीधे एसएसबी का मौका

एनसीसी “सी” प्रमाणपत्र परीक्षा में “ए”/”बी” ग्रेडिंग हासिल करने वाले और स्नातक/बीटेक में न्यूनतम 50% (वायु सेना के लिए 60%) अंक रखने वाले कैडेट लिखित परीक्षा दिए बिना सीधे एसएसबी साक्षात्कार के लिए उपस्थित हो सकते हैं. एनसीसी प्रमाणपत्र धारकों को कई विश्वविद्यालयों/कॉलेजों में प्रवेश/शिक्षा में बोनस अंक/रियायतें दी जाती हैं. राज्य सरकार/केंद्र सरकार में रोजगार के लिए पर्याप्त महत्व दिया जाता है.

Next Article

Exit mobile version